- Home
- States
- Bihar
- राजनीति से दूर सिंगापुर में कैसे बीत रहे लालू यादव के फुरसत के पल, बेटी ने शेयर की फोटोज
राजनीति से दूर सिंगापुर में कैसे बीत रहे लालू यादव के फुरसत के पल, बेटी ने शेयर की फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इसके साथ अपने भावुक मैसेज में वे कहती हैं कि वे लोग बड़े नसीब वाले होते हैं, जो पिता का प्यार और मां का दुलार पा लेते हैं।
इसके पहले आरजेडी सुप्रीमो के सिंगापुर पहुंचने पर वीडियो शेयर करते हुए राहिणी ने लालू प्रसाद यादव के लिए लिखा था कि जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।
सिंगापुर में बेटी रोहिणी के घर में आराम करते लालू की बैठी हुई एक तस्वीर में वे तनाव से दूर प्रसन्न दिख रहे हैं। घर के अंदर की एक अन्य तस्वीर में वे राहिणी व बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं तो उनकी एक अन्य तस्वीर रोहिणी के साथ है।
इसके पहले लालू के सिंगापुर पहुंचने पर रोहिणी ने उनके ह्वील चेयर पर एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त का वीडियो भी ट्वीट किया था। एक और फोटो में लालू यादव बेटी रोहिणी के साथ नजर आ रहे हैं।