- Home
- States
- Bihar
- राजनीति से दूर सिंगापुर में कैसे बीत रहे लालू यादव के फुरसत के पल, बेटी ने शेयर की फोटोज
राजनीति से दूर सिंगापुर में कैसे बीत रहे लालू यादव के फुरसत के पल, बेटी ने शेयर की फोटोज
पटना(Bihar). राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं। वह अपने इलाज के सिलसिले में सिंगापुर गए हुए हैं। सिंगापुर में लालू अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास हैं। लालू यादव ने अपनी राजनीतिक उठापटक और तमाम जोड़ तोड़ से दूर फुरसत के पलों को किस तरह स्पेंट कर रहे हैं ये उनकी बेटी ने तस्वीरें शेयर कर बताया है। उनकी बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लालू की कुछ तस्वीरें शेयर किया है।

बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं। इसके साथ अपने भावुक मैसेज में वे कहती हैं कि वे लोग बड़े नसीब वाले होते हैं, जो पिता का प्यार और मां का दुलार पा लेते हैं।
इसके पहले आरजेडी सुप्रीमो के सिंगापुर पहुंचने पर वीडियो शेयर करते हुए राहिणी ने लालू प्रसाद यादव के लिए लिखा था कि जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है, मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।
सिंगापुर में बेटी रोहिणी के घर में आराम करते लालू की बैठी हुई एक तस्वीर में वे तनाव से दूर प्रसन्न दिख रहे हैं। घर के अंदर की एक अन्य तस्वीर में वे राहिणी व बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं तो उनकी एक अन्य तस्वीर रोहिणी के साथ है।
इसके पहले लालू के सिंगापुर पहुंचने पर रोहिणी ने उनके ह्वील चेयर पर एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त का वीडियो भी ट्वीट किया था। एक और फोटो में लालू यादव बेटी रोहिणी के साथ नजर आ रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।