- Home
- States
- Bihar
- पहली बार ऐसे होगा स्वतंत्रता दिवस, बच्चे-बुजुर्गों की नहीं होगी एंट्री; शामिल होंगे सिर्फ 2 हजार लोग
पहली बार ऐसे होगा स्वतंत्रता दिवस, बच्चे-बुजुर्गों की नहीं होगी एंट्री; शामिल होंगे सिर्फ 2 हजार लोग
पटना (Bihar) । बिहार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। 15 अगस्त के मौके पर होने वाले परेड के लिए सभी जवानों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। झंडारोहण के बाद सीएम नीतीश कुमार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे। इसमें 100 से अधिक फ्रंट लाइनर्स होंगे। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और प्लाज्मा डोनर को सम्मानित किया जाएगा। प्लाज्मा डोनर्स के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार पार हो गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
आमतौर पर 15 अगस्त समारोह में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होते थे। लेकिन, इस बार दो हजार लोगों ही प्रवेश की अनुमति होगी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मैदान में बिठाया जाएगा। बच्चे और बुजुर्गों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
गेट नंबर 1 से मुख्यमंत्री और गणमान्य अतिथियों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नंबर 10 से आमंत्रित अतिथि, 5 से परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियां और 9 से मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत होगी।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान के चार गेट ही खुलेंगे। चारों गेट पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और हैंड सैनिटाइज कराने के बाद एंट्री दी जाएगी।
सभी गेट पर पुलिसकर्मी तैनात होंगे। विशेष जरूरत पड़ने पर गेट खोलने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना लक्षण वाले लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। लक्षण मिलने पर तुरंत जांच के लिए भेजा जाएगा।
गांधी मैदान को सैनिटाइज किया जा रहा है और जगह-जगह सैनिटाइजेशन टनल लगाने की भी तैयारी है।