- Home
- States
- Bihar
- बिहार का बेटा इंडियन क्रिकेट टीम में खेलेगा, आखिर कितना जानते हैं इस ऑलराउंडर को. ये रही पूरी प्रोफाइल
बिहार का बेटा इंडियन क्रिकेट टीम में खेलेगा, आखिर कितना जानते हैं इस ऑलराउंडर को. ये रही पूरी प्रोफाइल
पटना (Bihar) । विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की ओर से धुआंधार पारी खेलने वाले पटना के इशान किशन को इंडिया की नेशनल टी-20 टीम में शामिल कर लिया गया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए घोषित टीम में बतौर विकेट कीपर शामिल किया गया है। बता दें कि इशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, गेंदबाजी भी करते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
इशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 पटना, बिहार में हुआ था। उनके पिता प्रणव पाण्डेय पेशे से बिल्डर हैं, इशान का एक भाई भी है, जो उन्हें बहुत सपोर्ट करता है। इशान बताते है उनके भाई ने क्रिकेट को लेकर उनका बहुत साथ दिया है जिससे वो आगे बढ़ पाए।
विजय हजारे ट्रॉफी में इशान झारखंड के कप्तान हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश (MP) को 324 रन से हरा दिया। यह भारतीय घरेलू वनडे में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जबकि दुनिया में लिस्ट A क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इसमें इशान ने 173 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 94 गेंदों पर 19 चौकों और 11 छक्कों की मदद से यह रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 18.4 ओवर में 98 रन पर ही सिमट गई।
इशान किशन के शुरुआती कोच रहे संतोष कुमार बताते हैं कि वो अनुशासित खिलाड़ी रहे हैं। वे हमेशा अपने से सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते थे। तेज गेंदबाजों से उन्हें शुरू से डर नहीं लगता था।
बताते चले कि इशान ने क्रिकेट की शुरुआत पटना के मैदानों से की थी। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत दिसंबर 2014 में 16 साल की उम्र में गुवाहाटी (रणजी) के खिलाफ की थी।
22 दिसंबर 2015 में इशान को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था। लेकिन, उनका बल्ला भले ही खामोश रहा, हालांकि भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
साल 2016 के अंत में इशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रणजी के एक मैच में दिल्ली के खिलाफ 273 रन की पारी खेली, जो स्टेट के किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था।
IPL में इशान ने 2016 में आगाज किया था। तब उन्हें गुजरात लॉयंस ने खरीदा था। 2017 तक वे इसी टीम के लिए खेले। 2018 में इशान को मुंबई इंडियंस ने 5.5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में इशान किशन ने महज 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। अगले साल 2019 में मुंबई ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए, उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। 7 मैचों में इशान ने 101 रन ही बनाए।