घर में निकले सर्प को मार डाला, फिर जो हुआ उसे जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
पटना (Bihar)। बिहार में बाढ़ से आफत आ गई है। हर जगह पानी भर जाने के से जीव-जंतु भी परेशान हैं। वे घरों में शरण लेने लगे हैं। पश्चिम चंपारण जिले में परिवार डर के चलते सो नहीं पा रहा है। हो भी क्यों न, जब उसके घर से एक ही बार में 50 जहरीले सर्प निकले हैं। ऐसे में उसे आशंका है कि घर में और भी सर्प हो सकते हैं। लेकिन, कहते हैं जाए तो कहां जाए। कमोवेश यही हालत दरभंगा के एक थाने की है। जहां सर्प के पानी में दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ था।

पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के तारा बसवरीया गांव के रहने वाले इंदल गुरो के घर के लोग अपने-अपने कामकाज में व्यस्त थे। तभी, एक जहरीला सर्प दिखाई दिया, जिसे इंदल ने मार दिया। इसके बाद इंदल ने उस बिल को खोदना शुरू किए, जिससे सांप निकला था। फिर क्या था, बिल से एक-एक कर सांप निकलने लगे। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिल से सर्पों के निकलने की खबर पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद लोग इंदल के घर पर लोग जमा हो गए। बताया जाता है कि एक-एक कर सांप निकलते गए और लोग उन्हें मारते गए। वहां से लगभग 50 सांप निकाले गए। इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
घटना के बाद से इंदल का परिवार भय में जी रहा है। उन्हें घर में और भी सांपों के होने की आशंका है। लेकिन, जाएं तो कहां जाएं। (प्रतीकात्मक फोटो)
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के नगर परिषद क्षेत्र स्थित झिलिया मोहल्ले में भी एक घर से एक दर्जन सांप निकले। (प्रतीकात्मक फोटो)
माना जा रहा है कि वहां भी सांप जलजमाव के कारण बाहर से घर में जा घुसे थे। उधर, दरभंगा के एक थाने में जलजमाव के बीच सांपों के विचरण का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।