- Home
- States
- Bihar
- Lalu Prasad Yadav Health Update: इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा, नीतीश ने की मुलाकात
Lalu Prasad Yadav Health Update: इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा, नीतीश ने की मुलाकात
- FB
- TW
- Linkdin
लालू प्रसाद यादव की नाजुक हालत को देखते हुए बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की और स्वास्थ्य के विषय में हालचाल जाना।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से फोन पर बात की है। उन्हें एयर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जा जाएगा। आगे का इलाज दिल्ली के एम्स में होगा।
लालू प्रसाद यादव की अस्पताल से आई यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गिरने से उनके कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात की थी और पिता केे जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहले से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे में कंधे की चोट से उबरने में उन्हें परेशानी हो रही है। डायबिटिज की वजह से उन्हें खानपान में भी ऐहतियात बरतना पड़ता है।
जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद लालू प्रसाद यादव पटना में थे। तभी कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने वापस राजद का दामन थामा। लालू यादव ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन सभी के साथ फोटो खिंचवाते हुए चार अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें वे पुराने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर बैठे नजर आ रहे हैं।
लालू यादव ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था अपने लोग अपने घर लौट के आए तो अच्छा लगता है। यह तस्वीरें उन्होंने 29 जून को ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट की थीं।
लालू यादव के ट्विटर अकाउंट पर यह अपडेटेड पोस्ट है और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की आखिरी फोटो। इसके बाद उनकी जो भी फोटो आई हैं, वह अस्पताल में भर्ती होने के बाद की है।