5 अगस्त को राम मंदिर का होगा शिलान्यास, अयोध्या से रामभक्तों के लिए आया ये खास संदेश
- FB
- TW
- Linkdin
कामेश्वर चौपाल ने ही 1989 में राम मंदिर निर्माण पहली ईंट रखी थी। वे कहते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण प्रारंभ करने के लिए पूजन कर रहे होंगे वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा।
अयोध्या से एक संदेश जारी किया गया है, जिसमें आग्रह किया गया है कि राम भक्त अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए दान का संकल्प करें।
कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। वर्तमान परिस्तिथि में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है। इसलिए अपने घर पर ही उत्सव मनायें।
कामेश्वर चौपाल ने कहा कि रामभक्त अपने घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मंदिर में सामूहिक बैठकर सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें। अयोध्या से भी सीधा प्रसारण होगा।
कामेश्वर चौपाल अपील किया है कि अपने घर, मोहल्ला, ग्राम, बाजार, मठ मंदिर,आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा करें और प्रसाद वितरण करें। सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें।