- Home
- States
- Bihar
- देखिए निर्दयी मां की 5 तस्वीर, जिसने पहली बेटी को पैरों से कुचला,दूसरी के मुंह पर मारी लात
देखिए निर्दयी मां की 5 तस्वीर, जिसने पहली बेटी को पैरों से कुचला,दूसरी के मुंह पर मारी लात
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला जयंती बाई के पति मोहन कुशवाहाने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसपर शुक्रवार को पुलिस ने उसे थाने में बुलाया।
पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि उसके पति मोहन के बड़े पिताजी और भाई 302 के एक मामले में खुरई जेल में बंद हैं। जिनकी वो जमानत याचिका न्यायालय में लगाना चाहते हैं, जिसका वह विरोध करती है।
मोहन इसके पहले भी एक-दो बार जमानत याचिका लगा चुका है, लेकिन वह रद्द हो चुकी हैं। जयंती बाई का कहना है कि पति मोहन घर-परिवार और बच्चों पर ध्यान नहीं देता है। दंपती के बीच विवाद की यही वजह है।
एडिशनल एसपी बीना विक्रम सिंह का कहना है कि पति ने ही पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। पति को डर था कि पत्नी गुस्से में बेटियों को ज्यादा मार न दें।
पुलिस के आने पर दंपती को समझाकर उनसे लिखित में लिया गया कि अब आपस में लड़ाई-झगड़ा व बच्चों के साथ इस तरह मारपीट नहीं करेंगे। परिवार वालों ने लिखित में दे दिया कि वे अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।