राम मंदिर निर्माण के लिए इस राज्य के 101 जगहों से भेजी गई मिट्टी, जानें पूरी कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
राम मंदिर निर्माण में बिहार के 101 तीर्थस्थलों, नदियों से मिट्टी और जल अयोध्या भेजी गई है। मिट्टी और जल भेजने का बीड़ा विश्व हिंदू परिषद ने उठाया है।
विहिप के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित होकर अलग-अलग जगहों से मिट्टी इकट्ठा किए हैं। मिट्टी को डाक से अयोध्या भेजा गया।
सीतामढ़ी में मां जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति की अगुवाई में पांच मंदिर, जानकी मंदिर, पुनौरा मंदिर, हलेस्वरस्थान मंदिर, पंथपाकड़ स्थित सीता मंदिर और बगही धाम से मिट्टी इकट्ठा की गई।
जानकी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज और महासचिव चंपत राय को सौंपी गई।
कहते हैं कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए सीतामढ़ी में ही शिला पूजन की शुरुआत हुई थी। इस आंदोलन में हिस्सा लेने कई शहरवासी कार सेवा में 1990 और 1992 में अयोध्या गए थे। आंदोलन के दौरान ही कई लोग जेल भी गए थे।
सीतामढ़ी में 5 अगस्त को महा उत्सव मनाया जाएगा। जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति ने सीतामढ़ी के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के समय लोग अपने-अपने घरों में पूजा-आरती कर उत्सव मनाएं. साथ ही लोग उस दिन दीपोत्सव भी मनाएं।