- Home
- States
- Bihar
- बहू ने वहसीपन की सारी हदें की पार, पहले सास की हत्या..फिर आंखें निकालीं और काट दी उंगलियां
बहू ने वहसीपन की सारी हदें की पार, पहले सास की हत्या..फिर आंखें निकालीं और काट दी उंगलियां
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार को पटना के पास परसा बजार गांव में हुई। जहां एक 33 साल की हत्यारिन बहू ललिता देवी ने इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने पहले अपनी 55 वर्षीय सास धर्मशीला देवी की सिर में चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतका की एक आंख निकालकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश करने लगी।
बता दें कि बहू ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान उसका पति घर पर नहीं था। सास को मराने के बाद उसने अपने ऊपर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली। जहां वो करीब 40 फीसदी जल गई, आस-पड़ोस वालों ने पुलिस की मदद से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिस वक्त घटना को अंजाम दिया तो मृतक महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने देखा कि धर्मशीला देवी खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। लेकिन जब उन्होंने एक महिला की एक आंख को इस हाल में देखा तो लोग हैरान थे। कहने लगे कि यह तो कोई राक्षस ही कर सकता है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान से सास-बूह के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। जहां सास धर्मशीला देवी अपनी बहू ललिता देवी को मां नहीं बनने पर ताना देती थी। रोज रोज के तानों से परेशनान होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।
मृतका के पति राम कुमार ने अपनी बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की बरीकी से जांच कर रही है, वहीं आरोपी महिला का इलाज चल रहा है। उसके ठीक हो जाने के बाद पुलिस उससे मामले में पूछताछ करेगी। (प्रतीकात्मक फोटो)