- Home
- States
- Bihar
- माथे पर चन्दन, गले में माला; सावन में दिख रहा लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप का ऐसा अंदाज
माथे पर चन्दन, गले में माला; सावन में दिख रहा लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप का ऐसा अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री रह चुके हैं, जबकि मौजूदा समय में महुआ सीट से विधायक हैं।
तेज प्रताप यादव के 2015 में चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामें के अनुसार वह 12 वीं तक ही पढ़ाई किए हैं।
तेज प्रताप यादव का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं है। 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन इस समय दोनों अलग हैं और तलाक की प्रक्रिया चल रही है।
तेज प्रताप यादव का ब्रज से लगाव किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में धोती कुर्ता धारण करके माथे पर वैष्णव तिलक लगाकर तेज प्रताप यादव साधक वेष में ब्रज भृमण करते देखे गए थे।
पूर्व जेल विजिटर एवं उनके मित्र लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताते हैं कि जब भी तेज प्रताप यादव का मन विचलित होता है तो वो ब्रज भृमण पर निकल आते हैं और बिल्कुल साधक रूप में तमाम लीला स्थलों के दर्शन करते हैं।
तेज प्रताप ने बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की सरकार बनने की मनोकामना के लिए प्राचीन महादेव मंदिरों में पूजा अर्चना किए थे।
तेज प्रताप के ट्टिटर फॉलोअर्स 690420 हैं, जबकि फेसबुक पर 237,471 फॉलोअर्स है, जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव के ट्टिटर फॉलोअर्स 2456314 हैं, जबकि फेसबुक पर 1,447,094 फॉलोअर्स है।
बात अगर उनके परिवार की करें तो सबसे ज्यादा तेज प्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव के ट्टिटर फॉलोअर्स 5285796 हैं, जबकि फेसबुक पर 1,051,890 फॉलोअर्स है, जबकि उनकी मां राबड़ी देवी के ट्टिटर फॉलोअर्स 112828 हैं, जबकि फेसबुक पर 121829 फॉलोअर्स है।
तेज प्रताप यादव प्रचार-प्रसार में भी ध्यान दे रहे हैं। दो दिन पहले ही तेज प्रताप ने बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर अपने ट्टीट में लिखा है था कि 'फैला होगा कोरोना तुम्हारे यहां चमगादड़ से, हमारे यहां तो BJP और JDU के जमातियों ने फैला रखा है... ठीक है..? हालांकि इस ट्टीट का डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी तगड़ा जबाव दिया था। साथ ही इसे शिष्टाचार के विरूद्ध बताया था।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ सप्ताह पहले ही अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्टिटर पर किया था।