- Home
- States
- Bihar
- लालू के लाल का नया लुक आया सामने, पिता जेल में, बेटा रंग बिरंगे पोशाक में भज रहा राधे-राधे
लालू के लाल का नया लुक आया सामने, पिता जेल में, बेटा रंग बिरंगे पोशाक में भज रहा राधे-राधे
पटना (Bihar) । आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नये लुक में नजर आ रहे हैं। इस बार लालू के लाल पीली धोती में राधे-राधे करते नजर आ रहे हैं। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि इस समय लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे पीली धाती में भक्त के वेश में नजर आ रहे हैं। वे उजली शर्ट व काला जैकेट भी पहने हुए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
12वीं तक पढ़ाई करने वाले तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो अपने ट्टिटर और इंस्ट्राग्राम पेज पर खुद नये-नये लुक में अपनी फोटो शेयर करते हैं। गूगल पर भी उनके राजनीतिक फोटो से ज्यादा अलग-अलग लुक की तस्वीरें ज्यादा दिखती हैं, क्योंकि वह मौसम के हिसाब से अपने लुक बदलते देखे जाते हैं।
तेज प्रताप सावन के माह में भोले शंकर की वेशभूषा में भी दिखते हैं तो कभी भगवान कृष्ण के रूप में गाय के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं।
सावन के महीने में वो एक बार पूरे शरीर में भस्म लगाए हुए देखे गए थे। जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुई थी।
तेजप्रताप यादव ने साल 2018 के सावन के माह में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम भी दर्शन करने गए थे। हालांकि इससे पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी, तब भी उन्होंने भगवान शंकर की तरह की वेशभूषा बना रखा था और डमरू भी बजाया था।
तेज प्रताप 'कृष्ण' रूप में नजर आए थे, जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे। इससे पहले तेजप्रताप जब मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
तेज प्रताप यादव साल 2014 में राजनीति में आए और 2015 में महुआ से विधायक बने थे। इस बार वह महुआ को छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़े और जीत दर्ज किए हैं।
साल के पास 2 करोड़ 83 लाख रुपए की संपत्ति है। उनके पास दो गाड़ियां हैं। एक है सीबीआर 1000आरआर बाइक, जो 15.46 लाख रुपए की है। दूसरी है 29.43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू। हालांकि उनके ऊपर 33 लाख रुपए का ऋण भी है।
बताते चले कि तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। चंद्रिका राय सारण जिले की परसा सीट से 8 बार के विधायक रहे हैं।
इस समय दोनों के बीत तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। तेज प्रताप पर 5 मामले दर्ज हैं। इनमें से पहला मामला डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरा मामला एपिडेमिक डिसीज के वॉयलेशन का है।
एक मामला आर्म्स एक्ट का चल रहा है। बाकी बचे दो मामलों में से एक तो उनका तलाक का है। इसमें एक मामला डोमेस्टिक वॉयलेंस यानी घरेलू हिंसा का भी है।