- Home
- States
- Bihar
- Tejashwi Yadav की सगाई-शादी-सात फेरे-परिवार की गेदरिंग वाला अनुछआ मूमेंट, देखें सभी फोटोज एक जगह एक क्लिक पर
Tejashwi Yadav की सगाई-शादी-सात फेरे-परिवार की गेदरिंग वाला अनुछआ मूमेंट, देखें सभी फोटोज एक जगह एक क्लिक पर
पटना. आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दो दिन पहले राजधानी दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। वह अपनी 6 साल पुरानी दोस्त रेचल (rachel) के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। लेकिन अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जहां तेजस्वी की पार्टी के लोग और उनके परिवार के साथ दोस्त भी इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने में लगे हुए हैं। देखिए दू्ल्हा-दुल्हन से लेकर शादी की सारी तस्वीरें...
| Published : Dec 11 2021, 03:26 PM IST / Updated: Dec 11 2021, 07:40 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, खूबसूरत कपल तेजस्वी और रेचेल की वेडिंग 9 दिसंबर को बहन मीसा भारती के दिल्ली के साकेत स्थित के सैनिक फार्म में संपन्न हुई। जिसमें दोनों के परिवारों के सदस्य और करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। हालांकि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी और उनकी दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दूल्हा तेजस्वी ने पटना में एक भव्य रिसेप्शन दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है, हिंदू रीति रिवाज से इसमें शुभ कार्य नहीं होते. ऐसे में तेजस्वी अपनी नई दुल्हन रेचेल, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ 12 दिसंबर को पटना आ सकते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेजा है कि वो जल्दी ही पटना आकर उनका आशीर्वाद लेंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव 3 दिसंबर को बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र अटेंड कर दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि वह दो तीन दिन में दिल्ली से आएंगे। लेकिन अब उन्हीं के पार्टी के नेता कह रहे हैं कि ऐसा नहीं पता था कि तेजस्वी अब अकेले नहीं, अपनी दुल्हनियां के साथ लौंटेगे।
बता दें कि तेजस्वी की दुल्हनिया और लालू यादव की छोटी बहू रेचल अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेचल ईसाई धर्म से संबंध रखती हैं। लेकिन शादी के ठीक पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रसेल ने हिंदू धर्म अपना लिया है। जिसके तहत ही लालू परिवार उनको नया नाम राजेश्वरी यादव दिया है। हालांकि रसेल के हिंदू धर्म अपनाने को लेकर लालू परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
दूल्हा-दुल्हन की सभी रस्मों की तस्वीरें लालू की 7 बेटियां और तेजस्वी की सभी बहनों ने एक करके शेयर की हैं। इस तस्वीर में देख सकतें हैं किस तरह से तेजस्वी अपनी दुल्हन रेचल की मांग भरते हुए।
तेजस्वी यादव पर उनके मामा साधु यादव भड़क गए हैं। वह इस बात से नाराज हैं कि भांजे ने क्रिश्चियन लड़की से शादी कैसे कर ली। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी ने क्रिश्चियन लड़की से शादी कर माथे पर कलंक लगा दिया है। यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता है। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है।
तेजस्वी की शादी में जहां लालू के सभी छोटे-बड़े लोग शामिल हुए। लेकिन इस विवाह में एक शख्स की गैरमौजूदगी परिवार को काफी खली। क्योंकि इसमें लालू बेटी रोहणी आचार्य नहीं पहुंची। वह अपने पति के साथ सिंगापुर में हैं, इसलिए भाई की शादी इतने जल्दी बन गई कि वो विदेश से नहीं आ पाईं।
तेजस्वी और रेचेल की दोस्ती बचपन से है, दोनों की दोस्ती दोस्ती डीपीएस आर के पुरम में पढ़ाई के दौरान हुई। लेकिन यह दोस्ती तेजस्वी के स्कूल छोड़ने के बाद भी जारी रही। बताया जाता है कि पिछले 6 साल से तेजस्वी रेचल को डेट कर रहे थे।
बता दें कि इस शादी को इतना गोपनीय रखा गया है कि हर मेहमान को अंदर मैन एंट्री के लिए तीन लेयर की सिक्योरिटी चेकअप से गुजरना पड़ा। इनता ही नहीं बाउंसर्स ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी मीडियाकर्मी वेन्यू के आसपास नहीं दिखाई देना चाहिए। हर एक गाड़ी पर और आने-जाने पर बारीकी से ध्यान दिया गया।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शादी के दौरान लावा छिंटाई की रस्म अदा करते दूल्हा तेजस्वी यादव और दुल्हन रेचल। दोनों ने एक-एक करके शादी की सारी रस्में निभाईं। तेजस्वी ने गहरे रंग की शेरवानी पहन रखी है जबकि उनकी दुल्हनिया ने गोल्डेन बॉर्डर वाला सुर्ख लाल जोड़ा पहना हुआ था।
तेजस्वी और रेचेल की दोस्ती बचपन से है, दोनों की दोस्ती दोस्ती डीपीएस आर के पुरम में पढ़ाई के दौरान हुई। लेकिन यह दोस्ती तेजस्वी के स्कूल छोड़ने के बाद भी जारी रही। बताया जाता है कि पिछले 6 साल से तेजस्वी रेचल को डेट कर रहे थे।
तेजस्वी की शादी में जहां उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती समेत चंदा, रागिनी, धनु, हेमा, राजलक्ष्मी और बेटा तेजप्रताप शामिल हुए। सिर्फ और सिर्फ रोहणी का परिवार गैर-मौजूद था।
बताया जाता है कि इस शादी में लड़का-लड़की के दोनों परिवार और कुछ खास रिस्तेदार पहुंचे हुए थे। इस विवाह में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंचे।