- Home
- States
- Bihar
- ना सूट ना शेरवानी, बिहार में इस दूल्हे ने पहनी फौज की वर्दी, सुरक्षा में तैनात आर्मी, वजह दिल छू जाने वाली
ना सूट ना शेरवानी, बिहार में इस दूल्हे ने पहनी फौज की वर्दी, सुरक्षा में तैनात आर्मी, वजह दिल छू जाने वाली
वैशाली (बिहार). आज के समय में हर कोई अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहता है। जिसके चलते वह कुछ ऐसा हटकर करते हैं कि जो चर्चा का विषय बन जाती है। बिहार के वैशाली जिले से कुछ ऐसा ही एक ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला है। जहां ये रिसेप्शन पार्टी कई मायनों में खास रही और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। क्योंकि यहां पर दूल्हा अपनी रिसेप्शन पार्टी में फौजी की वर्दी में स्टेज पर खड़ा था। इतना ही नहीं उसके मंच पर आर्मी के जवान भी सुरक्षा में तैनाथ थे। जानिए क्यों पहनी आर्मी की ड्रेस..वजह दिल छू जाने वाली...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह अनोखा नजारा वैशाली के भगवानपुर में देखने को मिला। जहां इंडियन आर्मी में बतौर कैप्टन शिखर गगन ने अपनी शादी का रिसेप्शन रखा था। जहां उन्होंने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। इस दौरान सुरक्षा में तैनात सेना के जवान नव दंपत्ति के स्वागत में बैंड बाजा बजाते भी दिखे।
बता दें कि कैप्टन शिखर गगन राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे बेटे हैं। सियासत के नजर से इस रिसेप्शन पार्टी में कई राजनीतिक हस्तियां भी दिखाई दीं। जिनमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल थे।
बताया जाता है कि दूल्हा और कैप्टन को जब शूट और शेरवानी पहने को कहा गया तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। इसकी वजाय उन्होंने अपने रिसेप्शन में सेना की वर्दी पहनने का फैसला लिया। वहीं जब लोगों ने कैप्टन गगन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के प्रति जो उनकी जवाबदेही है। उसको पूरा करने में कही न कही समाज छूट जाता है। इसलिए उसे याद दिलाने के लिए ऐसा किया है।
एक तरफ जहां दूल्हा सेना में कैप्टन है तो वहीं दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी, जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे। दूल्हे की इस अनोखी पहल ने लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच लिया।
एक तरफ पूरे लाव लश्कर के साथ दूल्हा-दुल्हन को जहां लोग आशीर्वाद दे रहे थे। तो वहीं स्टेज पर भी चार-चार आर्मी जवान तैनात थे। जहां सेना के बैंड की धुन लोगों का उत्साह बढ़ा रही थी।