- Home
- States
- Bihar
- जुआ और अय्याशी में हो गया बर्बाद,पार्टनर को फंसाने के लिए डाली अपने ही घर में नकली डकैती, फिर..
जुआ और अय्याशी में हो गया बर्बाद,पार्टनर को फंसाने के लिए डाली अपने ही घर में नकली डकैती, फिर..
- FB
- TW
- Linkdin
झीलगंज बीच बाजार में परशुराम सिंह के मकान में भाड़े पर रहने वाले संतोष कुमार ने सोमवार की शाम पुलिस को अपने घर में डकैती की सूचना दी। पीड़िता की पत्नी नीलम कुमारी ने बताया कि तीन अपराधियों ने उन्हें और उनकी भांजी के सिर पर हथियार रखकर पलंग के अंदर बक्से में रखी 3 लाख नगद और आभूषण की डकैती कर ली है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के बार-बार पूछताछ के बाद परिजनों और आस-पास के लोगों के लोगों के बयान में विरोधाभास दिखा। इसके बाद पुलिस ने संतोष से कड़ाई से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसने खुद के घर में डकैती के नाटक की साजिश करने की बात कबूल ली।
कोतवाल रामाकांत तिवारी ने बताया कि संतोष एक मेडिकल दुकान में स्टॉफ के रूप में काम करता है। वह पिछले एक माह में अमित कुमार नामक सट्टा गिरोह के साथ 3.5 लाख रुपए जुआ में हार गया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
23 अगस्त को संतोष ने अमित,पवन और मोहित के साथ मिलकर अय्याशी के लिए 10 हजार में स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक लड़की बुलाया था। सभी ने नशीली पदार्थ का सेवन भी किया था। इस रात को होटल में ही संतोष की लाखों रुपए की चेन गुम हो गई थी। इसके बाद सभी एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगे थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)
संतोष 3.5 लाख रुपए जुआ में हारने हार गया। पैसा और चेन जाने की बात उसने अपनी पत्नी को नहीं दी। फिर, परिवार से बचने के लिए अपने साथियों के साथ डकैती का नाटक रच दिया। लेकिन , इस नाटक में वह खुद ही फंस गया है। पुलिस संतोष के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी कानून कार्रवाई की तैयारी कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)