- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'ताल' के 23 साल पूरे: रहमान की वजह से घई को सूझा था फिल्म का टाइटल, बिके थे रिकॉर्ड 4 मिलियन कैसेट
'ताल' के 23 साल पूरे: रहमान की वजह से घई को सूझा था फिल्म का टाइटल, बिके थे रिकॉर्ड 4 मिलियन कैसेट
- FB
- TW
- Linkdin
सुभाष घई ने 1995 में शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला को लेकर फिल्म 'शिखर' पर काम करना शुरू किया था। इसका म्यूजिक ए.आर रहमान दे रहे थे। पर जब शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर स्टारर 'त्रिमूर्ति' बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई तो उन्होंने इस फिल्म को बनाने का विचार छोड़ दिया। फिर वे शाहरुख खान के साथ 'परदेस' बनाने में जुट गए। बाद में ‘शिखर’ की ही स्क्रिप्ट के कुछ हिस्से जोड़कर ‘ताल’ बनाई गई।
1997 में जब सुभाष इस फिल्म की कास्टिंग कर रहे थे तब वे इसमें लीड रोल के लिए फरदीन खान को लेना चाहते थे। पर फरदीन के पिता फिरोज खान चाहते थे कि फरदीन सिर्फ अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘प्रेम अगन’ पर ही फोकस करें। वहीं फीमेल कास्टिंग के बारे में एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने कहा था कि इस फिल्म के लिए उनके पास चार ऑप्शन थे। मनीषा कोइराला, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और महिमा चौधरी पर उन्होंने ऐश्वर्या राय को चुना क्योंकि वे इस फिल्म के फीमेल लीड रोल में सबसे ज्यादा फिट बैठ रही थीं।
फिल्म की ओरिजिनल कास्ट कई सालों तक सलमान खान, महिमा चौधरी और आमिर खान बने रहे पर तीनों के साथ कभी इस पर काम शुरू ही नहीं हो पाया। फिल्म में ऐश्वर्या राय को रोल के लिए पहले महिमा चौधरी और फिर मनीषा कोइराला को अप्रोच किया गया। इसी तरह आलोक नाथ के रोल के लिए पहले अनुपम खेर को भी अप्रोच किया गया था।
फिल्म की लीड रोल मानसी के किरदार के लिए सुभाष घई की पहली पसंद महिमा चौधरी थीं पर उन्होंने महिमा के साथ काम इसलिए नहीं किया क्योंकि महिमा ने उनके साथ किया गया तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था।
फिल्म में विक्रांत कपूर के रोल के लिए सुभाष घई ने पहले गोविंदा को अप्रोच किया था। उनके फिल्म रिजेक्ट कर देने के बाद वे आमिर खान के पास गए जब आमिर ने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया तो सुभाष घई अनिल कपूर के पास पहुंचे। पहले तो अनिल कपूर ने सुभाष घई को सुझाया कि इस किरदार को सिर्फ कमल हासन निभा सकते हैं, पर बाद में उन्होंने खुद इस किरदार को निभाया।
फिल्म की कास्ट और क्रू में मौजूद 7 अहम लोगों के नाम 'A' अक्षर से शुरू होते हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आलोक नाथ (Alok Nath), अमरीश पुरी (Amrish Puri), ए आर रहमान (A R Rehman) और आनंद बक्शी (Anand Bakshi).
फिल्म के गाने ‘रमता जोगी...’ की शुरुआत में जो परकशन (एक तरह का वाद्य यन्त्र) बजता हुआ सुनाई देता है उसे म्यूजिशियन शिवमणि में बीयर की बोतल की मदद से बजाया था।
फिल्म के गाने ‘कहीं आग लगे...’ में शाहिद कपूर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए थे। वह उस वक्त श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा थे।
51.16 करोड़ के वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ यह फिल्म 1999 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओवरसीज में भी बेहद सक्सेसफुल रही। अमेरिका के वैराइटीज बॉक्स ऑफिस लिस्ट के टॉप 20 में पहुंचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म थी।
फिल्म के लिए अनिल कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में फिल्मफेयर, आइफा, ज़ी सिने और स्टार स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया था। सिंगर अलका याग्निक को ‘ताल से ताल मिला...’ गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था। ए आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और आनंद बक्शी को बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी में फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।
और पढ़ें...
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं उर्फी जावेद, रिवीलिंग ड्रेस में फिर ढाया कहर
लाइव इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू को लेकर किया बहुत गंदा मजाक, हंसती रहीं एक्ट्रेस