- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक, 90 के दशक की इन 10 एक्ट्रेसेस ने कमबैक के लिए लिया ओटीटी का सहारा
सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक, 90 के दशक की इन 10 एक्ट्रेसेस ने कमबैक के लिए लिया ओटीटी का सहारा
एंटरटेनमेंट डेस्क. लॉकडाउन के दौरान देशभर में सिनेमाघर बंद रहे। ऐसे में कई फ़िल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया। इस दौरान अलग भाषाओं और दूसरे देशों का कंटेंट भी खूब स्ट्रीम किया गया। कुछ इसी तरह धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म ने अपनी जगह बना ली है। स्थिति यह है कि आज यह प्लेटफॉर्म 90 के दशक की कई एक्ट्रेसेस को कमबैक करने का मौका दे रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कई एक्ट्रेसेस जो सालों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, वे वेब सीरीज में काम करके अपने करियर को नया मौका दे रही हैं। जहां एक तरफ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 'आर्या 2' से अपने फैन्स को इंप्रेस किया। वहीं रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने वेब सीरीज 'अरण्यक' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही काजोल (Kajol) भी एक वेब सीरीज के जरिए कमबैक करने जा रही हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और स्टार्स के बारे में...

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने 2020 में क्राइम थ्रिलर वेब शो 'आर्या' के साथ ओटीटी डेब्यू किया था। पिछले साल इस सक्सेसफुल शो का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होगा।
रवीना टंडन
वेब शो 'अरण्यक' के जरिए 2021 में रवीना टंडन ने ओटीटी डेब्यू किया। वे इसमें कस्तूरी डोंगरा नामक एक कॉप के रोल में नजर आईं। शो में अपनी एक्टिंग के लिए रवीना ने काफी तारीफ बटोरी थी। जल्द इसका सेकंड पार्ट रिलीज होगा।
माधुरी दीक्षित
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस धक-धक गर्ल माधुरी ने 2022 में रिलीज हुए शो 'द फेम गेम' से इस प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। शो में उन्होंने सुपरस्टार अनामिका आनंद का रोल प्ले किया था।
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की फिल्मों से लगभग गायब हो चुकीं करिश्मा कपूर ने 2020 में वेब सीरीज 'मेंटलहुड' से ओटीटी डेब्यू किया था। एकता कपूर के इस शो में उन्होंने न्यू एज मॉम का रोल प्ले किया था।
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' से ओटीटी वर्ल्ड में एंट्री की थी। इस वुमन सेंट्रिक सीरीज में उन्होंने वर्किंग बिजनेसवुमन का रोल प्ले किया था। सीरीज अपने कंटेंट और कुछ दृश्यों के चलते विवादों में भी रही थी।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली ने इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया। यह ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' का इंडियन अडैप्टेशन थी। कैंसर से उबरने के बाद सोनाली पहली बार किसी शो में अभिनय करती नजर आईं।
लारा दत्ता
2020 में वेब सीरीज 'हंड्रेड' से ओटीटी डेब्यू करने के बाद लारा दत्ता अब तक कुल तीन वेब शोज कर चुकी हैं। 'हंड्रेड' के अलावा वे 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' और 'कौन बनेगी शिखरवती' में भी नजर आईं।
काजोल
एक्ट्रेस काजोल जल्द ही अपने एक शो के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है पर यह तय है कि वे इस शो के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करेंगी।
जूही चावला
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने भी पिछले साल अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज 'हुश-हुश' को लेकर अनाउंसमेंट की थी। यह इस साल रिलीज भी होने वाली थी पर यह अभी तक रिलीज नहीं हुई है।
शिल्पा शेट्टी
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी भी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे।
और पढ़ें...
'जेम्स बॉण्ड' बन सकता है साउथ का यह सुपरस्टार, परफॉर्मेंस देखकर खुश हुए कई हॉलीवुड सेलेब्स
95 करोड़ में बनी 'विक्रांत रोना' को रिलीज के दिन ही हुआ भारी नुकसान, यहां जानिए कैसे और क्यों ?
ऋतिक रोशन की मां ने शेयर की 44 साल पुरानी तस्वीर, पत्नियों को खाना परोसते नजर आए तीन सुपरस्टार्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।