- Home
- Entertianment
- Bollywood
- यूपी से ताल्लुक रखते हैं आमिर खान, तस्वीरों में देखें एक्टर का पुश्तैनी घर, ऐसी हो गई है हालत
यूपी से ताल्लुक रखते हैं आमिर खान, तस्वीरों में देखें एक्टर का पुश्तैनी घर, ऐसी हो गई है हालत
| Published : Mar 14 2020, 11:27 AM IST / Updated: Mar 17 2020, 12:53 PM IST
यूपी से ताल्लुक रखते हैं आमिर खान, तस्वीरों में देखें एक्टर का पुश्तैनी घर, ऐसी हो गई है हालत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
आमिर खान का पुश्तैनी गांव हरदोई से 40 किमी दूर शाहाबाद कस्बे में है। यहां अख्तियारपुर में आमिर का पुश्तैनी मकान है। हालांकि, अब यह लगभग खंडहर हो चुका है। आमिर ने पीएम मोदी की 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' से प्रेरित होकर अपने पुश्तैनी गांव शाहाबाद को गोद लेने की बात भी कही थी। यह बात उन्होंने फिल्म 'पीके' के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचने पर कही थी।
210
कहा जाता है कि अख्तियारपुर मोहल्ले में ही आमिर खान का परिवार रहता है। नईम खान, जो आमिर खान के रिश्तेदार भी लगते हैं, वह बताते हैं कि यहां खेत और बाग मिलकर करीब इनकी डेढ़ सौ बीघे जमीन है। इसे साल 2009 में आमिर और उनके परिवार ने आमिर की बहन निकहत खान ट्रस्ट के नाम पर कर दी थी।
310
इसके साथ ही कहा यह भी जाता है कि आमिर और उनके भाई फैजल के नाम करीब सात-सात बीघे जमीन की भी रजिस्ट्री की गई थी।
410
आमिर के दादा जाफर हुसैन खान के तीन बेटे बाकर हुसैन खान, नासिर हुसैन खान और ताहिर हुसैन खान इसी जगह एक साथ रहते थे। 50 के दशक में नासिर हुसैन मुंबई चले गए और कामयाब निर्माता-निर्देशक बन गए।
510
इससे पहले नासिर हुसैन शाहाबाद नगरपालिका में काफी समय तक सेक्रेट्री भी रहे। यहां से जाने के बाद उन्होंने ताहिर हुसैन को अपने पास बुला लिया। वहीं, आमिर और फैजल पैदा हुए, तबसे यहां से उनका नाता टूट-सा गया।
610
जिस मकान में आमिर खान का परिवार रहता था, वह भी लगभग खंडहर हो चुका है। उनके खानदान के ही आकिल अली इसी टूटे-फूटे घर में रहते हैं। आकिल बताते हैं कि काफी बड़े एरिया के बीच में यह घर बना हुआ है, जोकि पूरा का पूरा खंडहर में तब्दील हो गया है।
710
इस गांव में आमिर खान के पुश्तैनी तीन बाग भी हैं, जिनमें से एक 25 एकड़ का बाग है। कहा जाता है कि आमिर खान पैदाइश के बाद से यहां कभी नहीं आए।
810
आमिर खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर चाच नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात' (1973) से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म 'होली' से अपने करियर की शुरुआत की।
910
आमिर खान को 'कयामत से कयामत तक', 'राजा हिंदुस्तानी', 'लगान', 'तारे जमीन पर' और 'थ्री इडियट्स' जैसे फिल्मों के लिए जाना जाता है।
1010
नोट: आमिर खान के घर की तस्वीरें यूट्यूब से ली गई हैं।