- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बड़े पापा बनने वाले हैं आयुष्मान खुराना, छोटे भाई अपारशक्ति के घर जल्द गूंजने वाली है किलकारी
बड़े पापा बनने वाले हैं आयुष्मान खुराना, छोटे भाई अपारशक्ति के घर जल्द गूंजने वाली है किलकारी
मुंबई. 'आर्टिकल 15' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आयुष्मान खुराना अब जल्द ही बड़े पापा बनने वाले हैं। उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, इस बारे में अपारशक्ति खुराना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि वो इसी साल सितंबर महीने में पैरेंट्स बन सकते हैं। आकृति अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

अपारशक्ति खुराना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी।
बता दें कि अपारशक्ति खुराना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी।
अपारशक्ति खुराना बॉलीवु़ड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी। अगर एक्टर की फिल्मों की बात की जाए तो अपारशक्ति सबसे पहले 2016 में आई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आए थे।
इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया था। इसके बाद से अपारशक्ति कई फिल्मों जैसे, 'बद्रीनाथ की दुल्हानिया', 'स्त्री', 'लुका छुपी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', और 'बाला' फिल्मों मे नजर आ चुके हैं।
अपारशक्ति सिनेमा में आने से पहले अपने करियर की शुरुआत रेडियो और वीडियो जॉकी के तौर पर की थी।