- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नौकरानी से रेप तो कभी खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस से अफेयर, विवादों से घिरी रही आदित्य पंचोली की लाइफ
नौकरानी से रेप तो कभी खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस से अफेयर, विवादों से घिरी रही आदित्य पंचोली की लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
आदित्य पंचोली 55 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 4 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था। आदित्य ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनका नाम फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहा है। कुछ साल पहले उन्होंने अपने को-एक्टर के साथ मारपीट भी की थी। एक्टर पर गर्लफ्रेंड की नैकरानी से रेप का आरोप लग चुका है। इसके साथ ही उनका और कंगना रनोट का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा है।
आदित्य पंचोली पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा बेदी के घर पर काम करने वाली 15 साल की बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगा था। इस हरकत की वजह से ही पूजा बेदी ने आदित्य को छोड़ दिया था।
पूजी बेदी के बाद आदित्य पंचोली का नाम उस समय की न्यूकमर एक्ट्रेस कंगना रनोट के साथ जोड़ा गया था। उस समय कंगना इंडस्ट्री में नई थीं। हालांकि, आदित्य का करियर भी खत्म हो चुका था लेकिन अपने परिचितों के बूते उन्होंने कंगना को इंडस्ट्री में पांव जमाने में काफी मदद की थी।
दोनों के रिश्ते में सबसे ज्यादा बवाल ये था कि कंगना आदित्य से आधी उम्र की थीं। वहीं आदित्य पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी थे। एक इंटरव्यू में कंगना ने यहां तक कहा था कि वो आदित्य की बेटी सना की तरह हैं। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। आदित्य से अलग होने के बाद कंगना ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे।
आदित्य की बेटी सना का नाम कुछ साल पहले ड्रग स्कैंडल में आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के एक पब में सना और शक्ति कपूर का बेटा सिद्धांत दोनों ड्रग की डीलिंग करते पकड़े गए थे। हालांकि, सना ने बाद में कहा था, 'पब में मेरे अलावा 200 लोग मौजूद थे। मेरा नाम मेरे सरनेम की वजह से हाईलाइट हुआ। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। इस मामले में मेरे पेरेंट्स को भी घसीटा गया था, जिससे मुझे बुरा लगा।
सना ने लॉस एंजिलिस से एक्टिंग का कोर्स किया है। उनके मुताबिक, मैंने एक्टिंग की पढ़ाई जरूर की है, लेकिन इस फील्ड में करियर बनाने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे रियलिस्टिक मूवीज पसंद है, ऐसी फिल्म जिसमें खुद को एक्सपोज करना पड़े, मुझे पसंद नहीं'। बता दें कि वे पिछले कुछ सालों से गोवा में अपना रेस्टोरेंट चला रही हैं।
आदित्य पंचोली का बेटा सूरज पंचोली जिया खान सुसाइड केस में मुख्य आरोपी है। पुलिस के मुताबिक, मर्डर से पहले जिया और सूरज एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। कुछ दिनों के बाद दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हो गए। सूरज ने जिया को एक फोन भी गिफ्ट किया था। खुदकुशी से पहले जिया व सूरज ने एक-दूसरे से बात भी की थी। दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। लेकिन जब रात में जिया की मां घर पहुंची तो उसकी लाश मिली। गौरतलब है कि 3 जून, 2013 को जिया अपने घर में पंखे से लटकी मिली थीं।
अक्टूबर, 2017 में आदित्य पंचोली से फोन पर 25 लाख रुपए फिरौती मांगी गई थी। फोन करने वाले ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पंचोली ने इस मामले में मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की थी। पंचोली की शिकायत में कहा गया कि मुन्ना पुजारी नाम का एक शख्स 18 अक्टूबर से 3 अलग-अलग नंबरों से उन्हें कई बार कॉल कर चुका है। उसने फोन न उठाने पर कुछ मैसेज भी भेजे। उसने गालियां दीं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।