- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: कंगना के बाद अब बोल्ड ड्रेस में दिखी काजोल की बेटी, राखी सावंत का तो पूछिए मत..
Celebs Spotted: कंगना के बाद अब बोल्ड ड्रेस में दिखी काजोल की बेटी, राखी सावंत का तो पूछिए मत..
- FB
- TW
- Linkdin
जिम के बाहर शॉर्ट ड्रेस में दिखी काजोल की बेटी न्यासा। दूसरी ओर बीच सड़क पर अजीबोगरीब हरकत करती दिखीं राखी सावंत।
जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर कुछ इस तरह दिखीं श्रद्धा कपूर। उन्होंने लेमन ग्रीन टॉप और खाकी पैंट पहन रखा था। श्रद्धा ने चेहरे को मास्क से कवर किया।
बिग बॉस ओटीटी के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पहुंचीं शहनाज गिल। इस दौरान शहनाज बिल्कुल पंजाबी कुड़ी की तरह लग रही थीं।
एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर। बता दें कि मृणाल कुछ दिनों पहले ही फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' में नजर आई थीं।
खार स्थित जिम के बाहर कुछ इस अंदाज में नजर आई काजोल की बेटी न्यासा। बता दें कि न्यासा ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
बिग बॉस ओटीटी के लिए राखी ने अजीबोगरीब ड्रेस कैरी की। इस दौरान राखी का लुक स्पाइडर मैन से मैच कर रहा था।