- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ऐश्वर्या-सलमान की 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर कुछ ऐसा होता था माहौल, क्लाइमेक्स से खुश नहीं था ये एक्टर
ऐश्वर्या-सलमान की 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर कुछ ऐसा होता था माहौल, क्लाइमेक्स से खुश नहीं था ये एक्टर
- FB
- TW
- Linkdin
इस फिल्म के कई सीन्स में सलमान आसमान की ओर देखते हुए अपने दिवंगत पिता से बातें करते नजर आते हैं। ये सीन असल में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की उस आदत से प्रेरित था, जिसमें वो बचपन में आसमान की तरफ देखकर अपने पिता से बातें किया करते थे।
फिल्म में ऐश्वर्या राय से पहले नंदिनी के किरदार के लिए संजय लीला भंसाली के पास दो नाम थे। पहला करीना कपूर और दूसरा मनीषा कोइराला। इसी दौरान 'राजा हिंदुस्तानी' के प्रीमियर पर भंसाली और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात हुई।
ऐश्वर्या राय ने भंसाली से उनकी फिल्म 'खामोशी' की तारीफ की थी और संजय उनकी आवाज पर फिदा हो गए थे। ऐश्वर्या की खूबसूरती और आवाज को देखते हुए भंसाली ने उन्हें नंदिनी का रोल देने का फैसला किया था।
फिल्म में वनराज का रोल निभाने वाले अजय देवगन भी भंसाली की पहली पसंद नहीं थे। भंसाली ने पहले इस रोल के लिए आमिर खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, अनिल कपूर और अक्षय कुमार का नाम सिलेक्ट किया था। हालांकि, सभी ने किसी न किसी वजह से मना कर दिया और आखिर में ये रोल अजय देवगन को मिला।
फिल्म के आखिर में दिखाया गया है कि नंदिनी अपने प्यार समीर को छोड़कर वनराज से शादी कर लेती है। सलमान खान को फिल्म का ये क्लाइमेक्स नहीं जंचा था। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि अगर वो फिल्म की कहानी लिखते तो एंडिंग में समीर और नंदिनी को मिलाते। सलमान के मुताबिक, प्यार सभी रीति-रिवाजों से ऊपर है।
फिल्म के एक सीन को फिल्माने के दौरान ऐश्वर्या राय को झूमर से चोट लग गई थी। इसी बीच इस फिल्म का गाना निंबुड़ा-निंबुड़ा शूट किया जाना था। ऐश्वर्या ने पैर में गंभीर चोट लगी होने के बावजूद गाना शूट किया था। इस गाने में ऐश्वर्या के डांस की चौतरफा तारीफ हुई थी।
बता दें कि भंसाली की यह फिल्म मैत्रेयी देवी के बंगाली उपन्यास 'ना हनयाते' पर आधारित थी। हालांकि, फिल्म में इसे क्रेडिट नहीं दिया गया। फिल्म की शूटिंग गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हुई थी। जबकि कुछ सीन बुडापेस्ट में शूट हुए थे, जिसे फिल्म में इटली के रूप में दिखाया गया।
'हम दिल दे चुके सनम' की खास बात यह भी थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने उस दौर में 51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि फिल्म का बजट महज 16 करोड़ था। यही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक 'हम दिल दे चुके सनम' ने विदेशों में भी 8.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर ही सलमान और ऐश्वर्या का प्यार परवान चढ़ा था। दोनों उस दौर में बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल माने जाते थे। लेकिन बाद में ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हो गया। 2002 में ब्रेकअप से पहले ऐश्वर्या ने सलमान खान पर मारपीट और फिजिकली एब्यूज करने के आरोप लगाए। इसके 5 साल बाद 2007 में उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।
इस्माइल दरबार ने 'हम दिल दे चुके सनम' से ही बॉलीवुड में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू किया था। फिल्म के गाने 'चांद छुपा बादल में' और 'तड़प तड़प' को आज भी खूब पसंद किया जाता है। कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर जब सलमान ने पहली बार 'तड़प तड़प' गाना सुना तो वो बेहद इमोशनल हो गए थे। उन्होंने सेट पर जोर से चिल्लाते हुए इस्माइल दरबार से पूछा था कि ये गाना किसने बनाया है।
शूटिंग के दौरान हम दिल दे चुके के सेट पर संजय लीला भंसाली और सलमान खान।