- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय, करीना से सलमान खान तक, 2021 में सिल्वर स्क्रीन पर करेंगे धमाका, रिलीज होगी ये धांसू फिल्में
अक्षय, करीना से सलमान खान तक, 2021 में सिल्वर स्क्रीन पर करेंगे धमाका, रिलीज होगी ये धांसू फिल्में
मुंबई. अभी भी लोग कोरोना (corona) की दहशत में जी रहे हैं। हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम कदम उठा रही है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी काम पर लौट आए हैं। कई सेलेब्स तो विदेश या फिर देश की अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करते भी नजर आए। हालांकि, कोरोना की वजह से मार्च से सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। लेकिन बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरे एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। नए साल 2021 में कई फिल्में आ रही हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई फिल्में जो महामारी के कारण रिलीज नहीं हो पाई थी, वह भी 2021 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्में रिलीज होगी 2021 में।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी 2021 पर बड़े पर्दे पर होगी रिलीज। फिल्म में सारा अली खान और धनुष लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है।
विक्की कौशल और बनिता संधू की फिल्म सरदार उधम सिंह 15 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार है।
अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म बेल बॉटम 2 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं।
कभी ईद कभी दिवाली सलमान खान की अपकमिंग फिल्म है। ये फिल्म 3 मई को रिलीज होगी, जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल का किरदार निभाया है, एक हिंदू और दूसरा मुस्लिम। उनके साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आएंगी।
विक्की कौशल और बनिता संधू की फिल्म सरदार उधम सिंह 15 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार है।
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 सिनेमाघरों में 16 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया आएंगी नजर। ये फिल्म अहमद खान द्वारा निर्देशित है।
अजय देवगन की फिल्म मैदान बड़े पर्दे पर धूम मचने के लिए तैयार है। इस फिल्म को मेकर्स ने दशहरे के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन अहम किरदार निभाएंगे और उनके अलावा इसमें प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष काम करते नजर आएंगे।
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन 5 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में है। फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी। फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है।