- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेटी को सीने से चिपकाए दिखे अक्षय तो ट्विंकल ने माथे को चूमा, खिलाड़ी कुमार ने ऐसे मनाया नितारा का 9वां बर्थडे
बेटी को सीने से चिपकाए दिखे अक्षय तो ट्विंकल ने माथे को चूमा, खिलाड़ी कुमार ने ऐसे मनाया नितारा का 9वां बर्थडे
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय और ट्विंकल ने बेटी नितारा के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। अक्षय ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो नितारा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। हालांकि, बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। अक्षय ने फोटो के साथ लिखा- बेटी को गले लगाने से बड़ी खुशी दुनिया में दूसरी नहीं। हैप्पी बर्थडे नितारा! बड़ी हो जाओ और दुनिया को जीत लो। लेकिन पापा के लिए हमेशा अनमोल बच्ची बनी रहना।
वहीं ट्विंकल खन्ना ने भी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो में ट्विंकल नितारा के माथे को चूमती नजर आ रही हैं। ट्विंकल ने लिखा- 9 साल से लाइफ में इतने गंभीर चेहरे और सेंस ऑफ ह्यूमर वाली बच्ची मेरे पास है। अगले दिन जब मैंने उसे विश किया तो वो कहती है- मम्मा, आप कहती हैं कि मैं अनाड़ी हूं। लेकिन मैं तो पेंसिल गिराती हूं पर आप तो अपना पूरा शरीर ही गिरा देती हैं। उम्मीद करती हूं कि वो हमेशा अपनी आंखों में हंसी लेकर बड़ी हो जाए।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे बेटी नितारा के साथ गेम खेलते और लाडली की हर डिमांड पूरी करते नजर आए थे। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन काम को लेकर कितनी भी व्यस्तता रहे वह अपनी फैमिली के लिए जरूर वक्त निकाल लेते हैं, खासकर अपनी बेटी नितारा के लिए।
कोरोना लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में नितारा पापा अक्षय कुमार की शेविंग करती नजर आई थीं। वीडियो में अक्षय मजे से बेटी से अपने चेहरे पर शेविंग क्रीम लगवाते दिख रहे हैं। दरअसल, नितारा को पापा की सफेद दाढ़ी पसंद नहीं आई तो वे उनकी शेविंग करने लगी।
वहीं एक अन्य वीडियो जिसे ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया था, उसमें उनकी बेटी नितारा अपनी चप्पल टांड से उतारती नजर आ रही हैं। दरअसल, नितारा मस्ती-मस्ती में अपनी चप्पल टांड पर फेंक देती हैं, जिसके बाद वह उस चप्पल को डंडे से उतारने की कोशिश करती हैं। ट्विंकल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- मुझे नहीं पता कि बाकी मां बेटियों को कैसे संभालती हैं लेकिन मैं तो हार मान चुकी हूं।
बता दें कि अक्षय कुमार की बेटी नितारा घर में जितना उधम मचाती है उतना ही वे घर से बाहर जाने में घबराती है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था- नितारा को जब भी बाहर डिनर या लंच पर चलने के कहा जाता है तो वो मना कर देती है। इसकी वजह अक्षय ने बताई कि नितारा मीडिया फोटोग्राफर्स से घबराती है। उसे पसंद नहीं कि कोई उनकी फोटोज क्लिक करें।
अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा से काफी क्लोज हैं और बिटिया की छोटी से छोटी डिमांड को भी वह हर तरह से पूरा करने की कोशिश करते हैं। फोटो में बाप-बेटी की बॉन्डिंग साफतौर पर देखी जा सकती है।
मम्मी ट्विंकल खन्ना की तरह ही नितारा भी किताब की शौकीन हैं। ट्विंकल ने कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी हैं, जिनमें वह अपनी फेवरेट किताबों के साथ नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS
ये भी पढ़ें- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद
ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा