- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Akshay Kumar से 16 साल छोटी हैं Katrina Kaif, डेब्यू के वक्त उनकी ये 3 हीरोइनें तो पैदा भी नहीं हुई थीं
Akshay Kumar से 16 साल छोटी हैं Katrina Kaif, डेब्यू के वक्त उनकी ये 3 हीरोइनें तो पैदा भी नहीं हुई थीं
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उनसे 16 साल छोटी हैं। अक्षय कुमार जहां 54 साल के हैं, तो कैटरीना अभी 38 की हैं। दोनों ने साथ में करीब 8 फिल्मों में काम किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही अक्षय कुमार संग फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। फिल्म ‘अतरंगी रे’ में 53 साल के अक्षय 25 साल की सारा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। आपको बता दें जब अक्षय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब सारा अली खान पैदा भी नहीं हुई थीं।
अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आए थे। फिल्म में अक्षय ने कियारा के पति का किरदार निभाया था। बता दें कि साल 1991 में जब अक्षय ने डेब्यू किया था तब कियारा ने जन्म भी नहीं लिया था। कियारा का जन्म 1992 में हुआ था।
एमी जैक्सन (Emy Jackson) अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में नजर आई थीं। हालांकि इसके बाद दोनों ने 2.0 में भी काम किया। अक्षय कुमार ने जब डेब्यू किया था तो उस वक्त एमी जैक्सन पैदा भी नहीं हुई थीं।
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandes) ने अक्षय के साथ फिल्म हाउसफुल 3 और ब्रदर्स में काम किया है। अक्षय के डेब्यू के वक्त जैकलीन महज 5 साल की बच्ची थीं।
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti hassan) ने फिल्म गब्बर इज बैक में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अक्षय के डेब्यू यानी 1991 में श्रुति हासन महज 5 साल की थीं।
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन में काम किया है। अक्षय कुमार के डेब्यू के वक्त राधिका आप्टे की उम्र सिर्फ 6 साल थी।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में काम कर चुकीं मौनी रॉय (Mouni Roy) 1991 में महज 6 साल की बच्ची थीं। मौनी का जन्म 1985 में हुआ था।
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म राउडी राठौड़, मिशन मंगल, हॉलिडे, जोकर और बॉस में काम किया है। अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म रिलीज के वक्त सोनाक्षी महज 3 साल की थीं।
इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) ने फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार के साथ काम किया है। 30 साल पहले अक्षय के डेब्यू के दौरान इलियाना की उम्र महज 4 साल थी।
अक्षय और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘बेल बॉटम’ में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें अक्षय वाणी से काफी बड़े हैं। साल 1991 में वाणी महज 3 साल की थीं।
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' में काम किया है। अक्षय के डेब्यू के वक्त भूमि की उम्र महज 2 साल थी।
तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'एंटरटेनमेंट' में नजर आई थीं। 1991 में अक्षय के डेब्यू के वक्त तमन्ना सिर्फ 1 साल की बच्ची थीं।
कृति सेनन (Kriti Sanon) और अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे। इस फिल्म में अक्षय एक्ट्रेस कृति के संग रोमांस करते नजर आए थे। कृति का जन्म साल 1990 में हुआ था। मतलब जब अक्षय ने डेब्यू किया था तब कृति सेनन महज 1 साल की थीं।
ये भी पढ़ें -
Neelam Birthday: Bobby Deol का पहला प्यार थी ये एक्ट्रेस, लेकिन इस वजह से बनते बनते रह गई Dharmendra की बहू
Neelam Birthday: इस हीरोइन को देखते ही होश खो बैठे थे Govinda, शादी करने उठाया था चौंकाने वाला कदम
Ghatak @ 25: अब ऐसी हो गई Sunny Deol की हीरोइन की हालत, पिचक गए गाल, चेहरे पर दिखने लगी झुर्रियां