- Home
- Entertainment
- Bollywood
- होनेवाली सास-ननद के साथ नया साल मनाएंगी आलिया, दीपिका भी पति के साथ यहां सेलिब्रेट करेंगी न्यू ईयर
होनेवाली सास-ननद के साथ नया साल मनाएंगी आलिया, दीपिका भी पति के साथ यहां सेलिब्रेट करेंगी न्यू ईयर
मुंबई। नया साल आने में अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने न्यू ईयर मुंबई से दूर सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है। इसी सिलसिले में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मंगलवार को कलीना एयरपोर्ट पर नजर आईं। दरअसल, आलिया अपनी होने वाली सास नीतू कपूर, ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी फैमिली के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुई हैं। इस दौरान आलिया जहां डार्क ग्रीन कार्गो में दिखीं तो वहीं रणबीर कपूर ब्लू कलर का ट्रैक सूट में नजर आए। इनके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं।

रणबीर ने व्हाइट स्पोर्ट शूज के साथ ब्लैक सनग्लासेज लगाए थे। रणबीर, आलिया और नीतू कपूर के अलावा उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति और बेटी भी रवाना हुए हैं।
बता दें कि कपूर फैमिली के साथ आलिया भट्ट एक प्राइवेट जेट में रवाना हुई हैं। दरअसल, कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी ने सावधानी बरतने का फैसला किया है। बता दें कि आलिया अक्सर रणबीर की फैमिली के साथ नजर आती हैं।
इससे पहले आलिया भट्ट, कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में भी नजर आई थीं। शादी की बात को लेकर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि कोरोना के चलते वो इस साल शादी नहीं कर सके हैं, लेकिन आने वाले समय में अब सिंगल नहीं रहेंगे।
आलिया-रणबीर के अलावा दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं। माना जा रहा है कि दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो गए हैं।
रणवीर-दीपिका मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे। रणवीर सिंह जहां स्वेटशर्ट और मैचिंग पैंट के अलावा ओवरकोट में दिखे, वहीं दीपिका पादुकोण ब्राउन ट्रेंचकोर्ट में नजर आईं।
दीपिका-रणवीर बाद में जयपुर एयरपोर्ट पर मैंचिंग ड्रेस में नजर आए। माना जा रहा है कि दीपिका-रणवीर भी इस साल न्यू ईयर राजस्थान में ही मनाएंगे। बता दें कि लॉकडाउन के बाद 1 अक्टूबर से रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोला गया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम नजर आएंगे।
वहीं दीपिका और रणवीर सिंह भी फिल्म 83 में नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।