- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 9 साल में Alia Bhatt ने की सिर्फ 15 फिल्में फिर भी हैं करोड़ों की मालकिन, 54 करोड़ के तो सिर्फ घर हैं
9 साल में Alia Bhatt ने की सिर्फ 15 फिल्में फिर भी हैं करोड़ों की मालकिन, 54 करोड़ के तो सिर्फ घर हैं
मुंबई। महेश भट्ट और सोनी राजदान की छोटी बेटी आलिया (Alia Bhatt) 28 साल की हो गई हैं। 15 मार्च, 1993 को मुंबई में जन्मीं आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'संघर्ष' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बतौर लीड एक्ट्रेस वो पहली बार 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आईं। इस फिल्म के बाद आलिया हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली ब्वॉय जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वैसे, प्रोफेशनल लाइफ से अलग आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जिनमें 54 करोड़ के तो सिर्फ चार घर हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट ने नवंबर 2020 में बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें रणबीर कपूर पहले से ही रह रहे हैं। आलिया का यह नया घर 2460 स्क्वॉयर फीट में फैला है।
रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट खरीदा है। आलिया के इस नए घर की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है। फिलहाल आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू स्थित घर में रहती हैं। खबरें हैं कि वो जल्द ही अपने इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी।
खबरें तो ये भी हैं कि आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी से बात की है। गौरी खुद भी इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने अपना दिल्ली वाला आलीशान बंगला खुद डेकोरेट किया है।
आलिया भट्ट के पास मुंबई के जुहू में पहले से ही एक शानदार घर है। करीब 2300 वर्गफीट में फैले और फर्स्ट फ्लोर के इस घर की कीमत 13.11 करोड़ रुपए है। आलिया ने यह घर दोगुनी कीमत देकर खरीदा है।
दरअसल, इस घर की एक्चुअल कीमत 7.86 करोड़ रुपए है लेकिन आलिया ने इसके लिए डबल पेमेंट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने अपार्टमेंट के लिए 65 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है। आलिया को अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग एरिया भी अलॉट किए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के बॉलीवुड करियर के बाद यह प्रॉपर्टी में चौथा इन्वेस्टमेंट है। इसके पहले उन्होंने 2015 में इसी सोसयटी में अनुपम खेर से भी दो फ्लैट खरीदे थे। इनमें से एक की कीमत 5.16 करोड़, जबकि दूसरे की 3.83 करोड़ है। आलिया के इस घर को डायरेक्टर विकास बहल की पत्नी रिचा बहल ने डिजाइन किया है।
आलिया भट्ट ने मार्च, 2015 में अपने लिए एक ब्लैक ऑडी A6 (55 लाख) कार खरीदी थी। उनकी कार का नंबर जन्मदिन की डेट से काफी मिलता है। गाड़ी का नंबर MH-02 DW 1500 है। इसके अलावा आलिया के पास ऑडी क्यू 5 (55 लाख), Range Rover Evoque (70 लाख), बीएमडब्ल्यू 7 (1.32 करोड़) कार भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 3.6 करोड़ रुपए (यानी करीब 1 लाख रुपए रोज) कमाती हैं। आलिया कोका कोला, स्टैंडर्ड फैन, फिलिप्स, कार्नेटो, गॉर्नियर, मेक माय ट्रिप और फ्रूटी जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन कर चुकी हैं। आलिया ने करीब 6 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है।
आलिया की लाइफस्टाइल की बात करें तो वो ज्यादातर Hermes और Kelly ब्रांड्स के बैग कैरी करती हैं। इन बैग्स की कीमत करीब 5 लाख रुपए के आसपास है।
आलिया भट्ट ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईवे, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली ब्वॉय प्रमुख हैं। आलिया जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और RRR जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।