- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दमदार एक्शन सीन्स से भरा है 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर, देखें 5 PHOTOS
दमदार एक्शन सीन्स से भरा है 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर, देखें 5 PHOTOS
मुंबई. तेलुगु फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' को मेकर्स ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है। इससे पहले फिल्म का टीजर भी मंगलवार को रिलीज किया गया, इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा डॉ. चिरंजीवी का दमदार रोल देखने के लिए मिला। वहीं, टीजर में जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं।देखें टीजर...
15

फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। वीडियो रिलीज होने के कुछ ही घंटो में 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
25
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में डॉ चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, रवि किशन, नयनतारा, किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, तमन्ना भाटिया और निहारिका होंगे, जिनकी झलक टीजर में दिखाई गई है।
35
यह फिल्म ऐसे योद्धा की कहानी है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ पहली लड़ाई लड़ी थी। लेकिन वो इतिहास के किसी पन्ने में दबकर रह गया।
45
फिल्म के प्रोड्यूसर राम चरन और डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी हैं। वहीं अगर बात की जाए टीजर की तो इसके ग्राफिक्स कमाल के हैं। इसे देख 'बाहुबली' की याद आ जाती है।
55
साउथ सिनेमा में अभी तक सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली' को माना जाता है। इसके बाद मेकर्स बड़ी फिल्मों का क्रिएशन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि 'बाहुबली' के बाद ये दूसरी फिल्म बड़े बजट की फिल्म है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos