- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पोती-नातिन ने अमिताभ बच्चन को यूं किया बर्थडे विश, ससुर का जन्मदिन मनाने दुबई से दौड़ी चली आईं ऐश्वर्या राय
पोती-नातिन ने अमिताभ बच्चन को यूं किया बर्थडे विश, ससुर का जन्मदिन मनाने दुबई से दौड़ी चली आईं ऐश्वर्या राय
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर को बिग बी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनके फैंस ने जलसा के बाहर अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक देखी। अमिताभ बच्चन कुर्ते-पजामे के साथ पीले गमछे में नजर आए। इस दौरान बिग बी के माथे पर बड़ा-सा त्रिपुंड चंदन लगा हुआ था। अमिताभ को उनके फैंस के अलावा फैमिली मेंबर्स ने भी अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश किया। बिग बी की पोती आराध्या (Aaradhya) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि ऐश्वर्या राय हाल ही में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पेरिस और दुबई गई थीं। लेकिन ससुर के बर्थडे यानी 11 अक्टूबर की सुबह ही ऐश्वर्या मुंबई लौट आईं। तीनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर भी आए थे। घर पहुंचते ही ऐश्वर्या और आराध्या ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें आराध्या बच्चन अपने दादा अमिताभ बच्चन के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान आराध्या दादा को प्यार से गले लगाती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या की ओर से लिखा- हैप्पी बर्थडे सबसे प्यारे दादाजी और पा। लव यू फॉरएवर।
वहीं, अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी नानाजी को एक अलग ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। नाना के बर्थडे पर नव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अमिताभ बच्चन के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली फोटो में अमिताभ बच्चन पत्नी जया और नातिन-नाती नव्या और अगस्त्य नंदा के साथ दिख रहे हैं। इस दौरान सभी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक और फोटो में नव्या पियानो बजा रही हैं और बगल में अमिताभ बच्चन खड़े होकर नातिन को देख रहे हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में अमिताभ के यंग एज की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगी हुई है।
वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपने पापा अमिताभ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बिग बी की पुरानी और नई यादों की झलकियां नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरे दोस्त, मेरे पापा। हैप्पी बर्थडे डैड, आपसे प्यार करता हूं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 5 साल पहले अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और श्वेता नंदा और निखिल नंदा की बेटी नव्या नवेली को चिट्ठी लिखते हुए कहा था- तुम दोनों भले ही नंदा या बच्चन हो, लेकिन पहले लड़की हो, महिला हो। तुम महिला हो, इसलिए लोग अपनी सोच तुम पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश करेंगे। लेकिन ऐसा मत होने देना। इन बातों से कभी भी परेशान मत होना कि लोग क्या कहेंगे?
अमिताभ ने टीचर्स-डे से एक दिन पहले ट्वीट करते हुए लिखा था- नमस्ते आराध्या, मैं नहीं जानता ये तुम कब पढ़ोगी, लेकिन ये 2016 में मेरी सोच है। नव्या नवेली, हैलो, नमस्ते। मैंने तुम दोनों को एक चिट्ठी लिखी है। और वही मैं पढ़कर सुना रहा हूं। मैं इसे इंटरनेट पर भी डालूंगा। क्योंकि मुझे लगता है ये चिट्ठी सिर्फ तुम दोनों के लिए नहीं बल्कि हर ग्रैंड डॉटर के लिए है।
अमिताभ ने पोती और नातिन के लिए लिखा था- तुम दोनों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आराध्या अपने परदादा डॉ. हरिवंश राय बच्चन और नव्या अपने परदादा एचपी नंदा की लीगेसी (विरासत) संभाल रही है। तुम दोनों के परदादा ने तुम्हें ये सरनेम दिया है, ताकि तुम इस प्रतिष्ठा और सम्मान का आनंद उठा सको।
बिग बी ने आगे लिखा था- लोगों के जजमेंट की परछाईं में मत जीना। अपनी खुद की सोच को देखते हुए फैसले करना। किसी को भी इतना हावी मत होने देना कि तुम्हें खुद ये लगने लगे कि तुम्हारे स्कर्ट की लंबाई तुम्हारे कैरेक्टर का पैमाना है। किसी को यह सलाह देने की इजाजत भी मत देना कि तुम्हारे फ्रेंड्स कौन और कैसे होने चाहिए। जब तक तुम खुद शादी के लिए तैयार न हो, किसी के दबाव या किसी और वजह से शादी मत करना। लोग तो बेवजह की बातें करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तुम्हें उनकी बातें सुननी ही हैं।
ये भी पढ़ें:
जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत
ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।