- Home
- Entertianment
- Bollywood
- महेश बाबू की साली ने किया खुलासा, बताया 17 घंटों तक चली थी जुम्मा चुम्मा दे दे गाने की रिकॉर्डिंग
महेश बाबू की साली ने किया खुलासा, बताया 17 घंटों तक चली थी जुम्मा चुम्मा दे दे गाने की रिकॉर्डिंग
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म के बड़े स्टार्स अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, शिल्पा शिरोडकर, डैनी डेंजोंगप्पा, कादर खान, अनुपम खेर और अन्नू कपूर भी शामिल थे। इन स्टार्स ने इस फिल्म में अच्छा किरदार निभाया था।
शिल्पा शिरोडकर और सिंगर सुदेश भोसले ने फिल्म से कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। जिस पर शिल्पा ने अमिताभ से हुई पहली मुलाकात पर और उनके साथ काम करने पर खुशी जताई।
शिल्पा ने कहा कि 'उनके लिए ये एक सपने जैसा था। जब उन्होंने फिल्म 'हम' साइन की थी, क्योंकि ये बेहद ही बड़ी फिल्म थी और वो हमेशा से अमिताभ की फैन रही हैं। इसी वजह से उनके साथ काम करना और भी स्पेशल रहा।'
शिल्पा शिरोडकर ने ये भी कहा कि उनके को-स्टार गोविंदा उन्हें कई बार डांस की रिहर्सल करवाया करते थे, बड़े स्टार होने के बावजूद वो जरा भी नखरे नहीं दिखाते थे। वहीं, एक्ट्रेस को कादर खान साहब से भी डायलॉग डिलीवरी कैसे की जाती है, ये सीखने में मदद मिली थी।
वहीं, शिल्पा के साथ-साथ सिंगर सुदेश भोसले ने भी फिल्म से जुड़ी कुछ यादें ताजा की। जहां उन्होंने बताया कि कैसे सुपरहिट गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' के लिए लगातार 17 घंटों तक रिकॉर्डिंग की। सुदेश ने बताया कि पहली बार उन्होंने फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के लिए अमिताभ की आवाज निकाली थी, जिसके बाद सभी लोगों ने उनकी आवाज पसंद की और मेकर्स ने फिल्म 'हम' के लिए भी उन्हें चुना।
सुदेश ने ये भी कहा कि 'वो अमिताभ के सामने बैठे और उनके लिए गाना गाए। वो उनकी आवाज सुन बेहद ही आश्चर्य में पड़ गए और उन्हें तुरंत ही रिकॉर्ड करने के लिए बोले। उन्होंने गाने को महबूब स्टूडियो में 70-80 म्यूजिशियन के साथ रिकॉर्ड किया और सुबह 9 बजे से रात 2 बजे तक रिकॉर्डिंग चलती रही।'
सुदेश ने कहा कि 'इस दौरान उन्होंने कुछ खाया नहीं बल्कि पूरे 25 कप चाय पी। उन्होंने लक्ष्मीकांत और प्यारे लाल का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें एक नए सिंगर का ये मौका दिया।' बता दें कि इस सॉन्ग ने उनकी किस्मत ही बदल दी थी और ये गाना उनके करियर के लिए एक टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था।