- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब अभिषेक के जन्म के कुछ देर बाद ही उसे देखने पहुंचे थे अमिताभ, यूं झांककर देखा था लाडले को
जब अभिषेक के जन्म के कुछ देर बाद ही उसे देखने पहुंचे थे अमिताभ, यूं झांककर देखा था लाडले को
| Published : Jan 30 2020, 05:48 PM IST / Updated: Feb 02 2020, 09:57 AM IST
जब अभिषेक के जन्म के कुछ देर बाद ही उसे देखने पहुंचे थे अमिताभ, यूं झांककर देखा था लाडले को
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो अभिषेक बच्चन की है। वे जब पैदा हुए थे ये फोटो तब की है। अमिताभ ने उनके जन्मदिन से पहले इस फोटो को री-ट्वीट किया है और उन्हें बधाई दी है।
28
अभिषेक बच्चन, बसंत पंचमी 1976 को पैदा हुए थे। अमिताभ ने इस अवसर पर अभिषेक बच्चन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। फोटो में अमिताभ नवजात अभिषेक के पास खड़े हुए उसे झांककर देख रहे हैं। ये फोटो तब की है जब अभिषेक का जन्म ही हुआ था और और उसके कुछ देर बाद अमिताभ उसे देखने पहुंचे थे। हॉस्पिटल के स्टाफ और अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी इस फोटो में नजर आ रहे हैं।
38
अमिताभ बच्चन खुद भी एक बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि जब अभिषेक केवल 2 साल के थे तो घर में फनी डांस किया करते थे, जिससे उन्हें फिल्म 'डॉन' में 'खईके पान बनारसवाला...' परफॉर्म करने की प्रेरणा मिली।
48
कॉफी विद करण में अभिषेक ने खुलासा किया था कि मां से ज्यादा डरता हैं। इस पर उनकी बहन श्वेता ने जवाब दिया था कि ये मां से नहीं पत्नी से ज्यादा डरते हैं।
58
अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय की शादी को 11 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। दोनों की एक बेटी है आराध्या।
68
अभिषेक ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने कुछ हिट फिल्में भी दी। हालांकि, उनका एक्टिंग खास नहीं रहा।
78
अभिषेक फिलहाल कोलकाता में हैं, जहां वो शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बॉब बिस्बास की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म सुजॉय घोष की कहानी के चर्चित किरदार पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं।
88
कुछ दिन पहले अभिषेक ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अभिषेक इसके अलावा बिग बुल में भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन कर रहे हैं।