- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस ने 6 महीने में करवाया बेटे का मुंडन, शेयर कीं नानी-दादी के साथ आरव की PHOTOS
ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस ने 6 महीने में करवाया बेटे का मुंडन, शेयर कीं नानी-दादी के साथ आरव की PHOTOS
मुंबई। टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में शगुन का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita hassanandani) इसी साल फरवरी में मां बनी हैं। अनीता ने 9 फरवरी को बेटे आरव को जन्म दिया। बेटे के जन्म के करीब 6 महीने बाद अब अनीता ने आरव का मुंडन संस्कार करवाया है, जिसकी तस्वीरें अनीता ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में अनीता के बेटे आरव अपनी दादी, नानी और मम्मी-पापा के साथ पीले रंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

अनीता ने आरव के मुंडन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- टकलू बेबी... मुंडन डन। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अनीता को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। बता दें कि अनीता अक्सर फैन्स के साथ अपने बेटे आरव की फोटो और वीडियोज शेयर करती हैं।
कुछ दिनों पहले अनीता ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बेटे आरव में किस तरह और क्या-क्या बदलाव आ रहे हैं। अनीता कभी आरव के सोते हुए का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी डायपर चेंज करते वक्त। कुछ महीनों पहले उन्होंने बेटे आरव को ब्रेस्टफीड कराने को लेकर एक वीडियो शेयर किया था।
अनीता वीडियो में कहती हैं कि बेटे आरव को वह तब तक ब्रेस्टफीड कराएंगी, जब तक वह करा सकती हैं। अनीता कहती हैं- एक मां होने के नाते मेरी सबसे बड़ी चिंता यह रहती है कि क्या मैं अपने बेबी के लिए सबकुछ कर रही हूं? जब आरव ने जन्म लिया, सबने मुझे एक सलाह दी। डॉक्टर्स ने, मांओं ने और बच्चे के स्पेशलिस्ट ने कि आपके बच्चे की हेल्थ के लिए सबसे जरूर है ब्रेस्ट मिल्क।
अनीता के मुताबिक, ब्रेस्ट मिल्क में वे एंटीबॉडीज होती हैं, जो बच्चे की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करती हैं। मैंने तभी फैसला कर लिया था कि मैं आरव को तब तक ब्रेस्ट मिल्क से फीड कराऊंगी, जब तक मैं करा सकती हूं। या फि 6 महीने तक तो जरूर कराऊंगी। ब्रेस्टफीड बेबी के लिए सबसे अच्छा न्यूट्रीशन होता है।
अनीता का असली नाम नताशा हसनंदानी हैं। अनीता को 2001 में टीवी सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने क्या हादसा क्या हकीकत, कसौटी जिंदगी की, काव्यांजलि, कुमकुम, कहानी घर घर की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे टीवी शोज में काम किया। अनीता ने 2013 में ब्वॉयफ्रेंड रोहित रेड्डी से शादी की। वैसे, दोनों की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है।
अनीता और रोहित की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। दरसअल, दोनों एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनीता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।
अनीता ने 9 फरवरी, 2021 को बेटे को जन्म दिया है। डिलीवरी से ठीक पहले रोहित रेड्डी ने अनीता के साथ फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उनके गालों पर Kiss करते दिख रहे थे। बता दें कि कपल ने बेटे का नाम आरव रखा है, जो कि अक्षय कुमार के बेटे का भी नाम है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीता 'नागिन 4' में दिखी थीं। मॉडलिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने वाली अनीता ने 'कभी सौतन कभी सहेली' (2001) से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। बता दें कि अनीता और रोहित की जोड़ी टीवी वर्ल्ड में काफी फेमस है। दोनों ने नच बलिए के पिछले सीजन में पार्टिसिपेट किया था।
अनीता हसनंदानी ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। इनमें कुछ तो है, कृष्णा कॉटेज, सिलसिले, कोई आप सा, दस कहानियां, जस्ट मैरिड, रागिनी एमएमएस 2 और हीरो प्रमुख हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।