- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मौसी और नानी को खोने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई ये एक्ट्रेस, चली गई थी डिप्रेशन में
मौसी और नानी को खोने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई ये एक्ट्रेस, चली गई थी डिप्रेशन में
मुंबई। गोलमाल रिटर्न्स की एक्ट्रेस अंजना सुखानी करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। अंजना जल्द ही अक्षय कुमार और करीना की फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंजना ने बताया कि आखिर वो दो साल तक फिल्मों से क्यों दूर रहीं। अंजना के मुताबिक, दो साल पहले उन्होंने कैंसर की वजह से अपनी मौसी को खो दिया। इसके बाद उनकी नानी चल बसीं। एक के बाद एक फैमिली के दो सबसे चहेते लोगों को खोने का सदमा अंजना बर्दाश्त नहीं कर सकीं और इसकी वजह से डिप्रेशन में चली गईं।
| Published : Dec 02 2019, 05:20 PM IST
मौसी और नानी को खोने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई ये एक्ट्रेस, चली गई थी डिप्रेशन में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अस्पताल में हर वक्त मौसी के साथ रहती थी मैं : अंजना अंजना ने एक पॉपुलर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, "मेरी मौसी की शादी नहीं हुई थी, इसलिए मैं हर वक्त, यहां तक कि कीमोथेरेपी के दौरान भी अस्पताल में उनके साथ ही रहती थी। उस एक साल के दौरान उन्होंने जो दर्द झेला, उसने मुझे काफी हद तक बदल दिया।" अंजना के मुताबिक, उन्हें भी डिप्रेशन का अहसास तब हुआ, जब उनके भाई ने उन्हें थेरेपी की सलाह दी।
25
किसी से फोन पर बात करने का भी मन नहीं होता था : अंजना के मुताबिक, "जब मैं इस तनाव के इस दौर से गुजर रही थी, तो भाई को बताया कि कुछ दिनों से मुझे फोन पर किसी से भी बात करने का मन नहीं करता। इसके बाद भाई ने मुझे किसी प्रोफेशनल की मदद लेने की सलाह दी।"
35
थेरेपी के पहले दिन फूट-फूटकर रो पड़ी थीं : अंजना के मुताबिक, थेरेपी के पहले दिन जब उनसे कुछ सवाल पूछे गए तो वो रो पड़ीं। अंजना ने बताया कि पहले दिन तो बस मेरे इमोशन आंसुओं के जरिए छलक पड़े थे। इसके बाद चार महीने तक मेरा ट्रीटमेंट चला।
45
'गुड न्यूज' के बाद इस फिल्म में दिखेंगी अंजना : वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गुड न्यूज' के बाद अंजना सुखानी जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आएंगी। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म जून, 2020 में रिलीज होगी।
55
इन फिल्मों में काम कर चुकीं अंजना : अंजना ने हमदम, सलाम-ए-इश्क, संडे, डिपार्टमेंट, मैक्सिमम, शानदार और कॉफी विद डी जैसी फिल्मों में काम किया है।