- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 27 साल बड़े मिथुन के साथ रोमांस कर चुकी है TV की 'अनुपमा', 24 साल पहले इस फिल्म में बनी थीं हीरोइन
27 साल बड़े मिथुन के साथ रोमांस कर चुकी है TV की 'अनुपमा', 24 साल पहले इस फिल्म में बनी थीं हीरोइन
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ने 1996 में आई फिल्म 'अंगारा' में साथ काम किया था। इस फिल्म में रुपाली हीरोइन थीं और उन्होंने गुलाबी का किरदार निभाया था। इस मूवी को उनके पिता और मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था।
रुपाली के मुताबिक, अंगारा के सेट पर मुझे पापा और मिथुन से बहुत डांट पड़ती थी। वैसे, रुपाली ने महज 4 साल की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था। ये फिल्म 1985 में रिलीज हुई 'साहब' थी। फिल्म में लीड एक्टर अनिल कपूर, अमृता सिंह और राखी थे।
रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।
हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
रुपाली और अश्विन की शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी। रुपाली और अश्विन ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के लिए उन्हें अपने पति का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। दरअसल, अश्विन रास्ता भटक गए थे और इस वजह से वो कहीं और निकल गए। काफी देर बाद वो शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
रुपाली के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली के मुताबिक, शादी के बाद उनके पति अमेरिका की किसी कंपनी के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं। बता दें कि रुपाली फिलहाल पति, बेटे और सास के साथ मुंबई में रहती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुपाली के हसबैंड अश्विन मुंबई के फेमस बिजनेसमैन हैं। वो एक क्रिएटिव कंपनी ‘न्यूयॉर्क लाइव आइडियाज कॉर्पोरेशन’ के मालिक हैं। ये कंपनी प्रोडक्शन हाउस सर्विस भी प्रोवाइड करती है। रुपाली और अश्विन अपने बेटे रुद्रांश के साथ मुंबई के घर में खुशी-खुशी रहते हैं।
रुपाली ने एक इंटरव्यू में पति अश्विन को लेकर कहा था कि टीवी शो में भले ही उनके पति अड़ियल किस्म के दिखाए गए हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके पति अश्विन बेहद सपोर्टिव हैं। अगर मैं अश्विन के साथ नहीं होती तो ये सीरियल नहीं कर पाती। उन्होंने ही मुझे कहा कि बाहर जाओ और सीरियल करो। मैं वाकई खुशनसीब हूं।
बता दें कि रुपाली ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
रुपाली को टीवी सीरियल 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था। 2008 में आई एनिमेशन फिल्म 'दशावतार' में रुपाली ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा' और रियलिटी गेम शो 'फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी लेवल 2' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।