- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सनी देओल को Kiss कर चर्चा में आई थीं अर्चना पूरन सिंह, 29 साल पहले DDLJ के एक्टर से की थी शादी
सनी देओल को Kiss कर चर्चा में आई थीं अर्चना पूरन सिंह, 29 साल पहले DDLJ के एक्टर से की थी शादी
मुंबई। कपिल शर्मा के शो में बतौर जज काम कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह की शादी को 29 साल हो गए हैं। अर्चना ने 30 जून को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर उन्होंने पति परमीत सेठी के साथ एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही अर्चना ने एक नोट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा- 29 साल और इस दौरान अनगिनत झगड़े, जिन्हें गिना नहीं जा सकता। अच्छा और बुरा वक्त, हमारे दो खूबसूरत लड़के, एक-दूसरे के साथ मिलकर हमने एक खूबसूरत आशियाना बनाया, क्योंकि आपने मेरा हाथ थामा। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी। हैप्पी एनिवर्सरी। बता दें कि अर्चना ने 30 जून, 1992 को परमीत सेठी से शादी की थी। सनी देओल को Kiss करके चर्चा में आई थीं अर्चना...

कम ही लोग जानते होंगे कि अर्चना पूरन सिंह ने फिल्म 'आग का गोला' में सनी देओल के साथ किसिंग सीन किया था। इसके अलावा वो 'रात के गुनाह' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
मुंबई में अर्चना ने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में की। लेकिन उन्हें सफलता मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' ऐड से। यहां उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में रोल मिल गया।
पंकज पुष्कर का शो 'करमचंद' अर्चना के लिए बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया।
1987 में अर्चना ने आदित्य पंचोली के साथ टीवी मूवी 'अभिषेक' में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद वे नसीरुद्दीन शाह के अपोजिट 'जलवा' में लीड रोल करतीं नजर आईं। फिल्म 'जलवा' सुपरहिट रही और अर्चना रातोंरात बड़ी एक्ट्रेस बन गईं।
हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस वे लंबी पारी नहीं खेल पाईं। उन्होंने बड़े बैनर्स की 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए।
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, अर्चना अपने पिछले रिश्ते के असफल होने के बाद दोबारा शादी करने का इरादा छोड़ चुकी थीं। लेकिन जब उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई तो उन्हें उनमें केयर और प्यार करने वाला एक बेहतर इंसान नजर आया। दोनों अपने एक कॉमन फ्रेंड के यहां एक पार्टी में मिले थे।
धीरे-धीरे दोस्ती आगे बढ़ी और प्यार में बदल गई। जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो परमीत हर रोज अर्चना के लिए तीन गुलाब के फूल लेकर जाते थे और अपने प्यार का इजहार करते थे। दोनों शादी के पहले चार साल तक लिव-इन में रहे। परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। मीडिया और इंडस्ट्री के लोगों में भी उनके रिश्तों को लेकर गॉसिप चलती थी।
आखिरकार, सबको दरकिनार करते हुए दोनों ने 30 जून, 1992 को शादी कर ली। अब वे दो बेटों के पेरेंट्स हैं। अब वे दो बेटों आर्यमान और आयुष्मान के पेरेंट्स हैं।
अर्चना बॉलीवुड में 'कुछ कुछ होता है', मोहब्बतें और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में कॉमेडी से लोगों को हंसा भी चुकी हैं। अर्चना ने शोला और शबनम, आशिक आवारा, टक्कर, बड़े दिलवाला, मेला, मस्ती, इंसान, गुडलक, दे दनादन, किक, डॉली की डोली और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।