- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बिग बॉस में इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स धोता था अमीषा पटेल का भाई, हुआ खुलासा तो मच गया था बवाल
बिग बॉस में इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स धोता था अमीषा पटेल का भाई, हुआ खुलासा तो मच गया था बवाल
मुंबई। अमीषा पटेल (Amisha Patel) के भाई और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल (Ashmit Patel) 43 साल के हो गए हैं। 13 जनवरी, 1978 को नई दिल्ली में पैदा हुए अश्मित को उनकी एक्टिंग से कहीं ज्यादा विवादों की वजह से जाना जाता है। अश्मित ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'इंतेहा' से की थी। इसके बाद वो अगले ही साल 2004 में सुपरहिट फिल्म 'मर्डर' में नजर आए। हालांकि अश्मित उस वक्त खूब चर्चा में आए जब 2010 में बिग बॉस सीजन 4 के दौरान उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के साथ जुड़ा। दोनों के न सिर्फ प्यार और रोमांस के चर्चे छाए रहे बल्कि वीना ने एक ऐसा खुलासा किया था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। आखिर क्या था पूरा मामला...

2013 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने गड़े मुर्दे उखाड़ते हुए अश्मित पटेल के साथ बिग बॉस के घर में बिताई हुई बातों को सबके सामने ला दिया था। इसकी वजह से वीना और अश्मित दोनों ही चर्चा में आ गए थे।
मेरे अंडरगारमेंट धोते थे अश्मित :
वीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित उनकी पैंटी (अंडर गारमेंट) धोता था। वीना मलिक ने कहा था जब आप किसी से मिलते हैं, कुछ वक्त तक साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है। लेकिन मैंने अश्मित से कभी प्यार नहीं किया बल्कि वही मेरे पीछे पड़ा हुआ था।
बिग बॉस में परवान चढ़ा अश्मित-वीना का अफेयर :
बता दें कि वीना मलिक और अश्मित पटेल की हॉट केमिस्ट्री 'बिग बॉस सीजन 4' में लोगों को खूब पसंद आई थी। इन दोनों का लव अफेयर इस कदर परवान चढ़ा था कि शो के कुछ फुटेज ऐसे भी थे, जिन्हें टीवी पर नहीं दिखाया जा सकता था।
एक ही कंबल शेयर करते थे अश्मित-वीना :
घर में रात को शो के दौरान ही Kiss करना, एक दूसरे को मसाज देते हुए इंटीमेट होना लोगों ने खूब देखा। वीना मलिक और अश्मित पटेल ने शो के दौरान एक ही कंबल भी शेयर किया था। हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अस्मित पटेल हमेशा इन मुद्दों पर बोलने से कतराते रहे।
रिया के साथ लीक हुआ था अश्लील MMS :
वैसे, अश्मित पटेल सिर्फ बिग बॉस को लेकर ही विवादों में नहीं रहे। इससे पहले मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन के साथ अश्मित पटेल के अश्लील MMS ने तहलका मचा दिया था। रिया के साथ उनका ये वीडियो वायरल होने के बाद काफी चर्चा में था। कहा जाता है कि इसे एक होटल के कमरे में शूट किया गया था। 90 सेकेंड के इस वीडियो में कपल संदिग्ध अवस्था में दिखा था। बाद में दोनों ने इसे फर्जी करार दिया था।
MMS की वजह से हुआ करियर को नुकसान :
इस एमएमएस की वजह से अश्मित पटेल और रिया सेन के फिल्मी करियर को काफी नुकसान पहुंचा था। उस समय यह भी कहा गया कि अश्मित ने अपनी पहचान बनाने के लिए इस वीडियो को खुद लीक किया था। वहीं, यह भी सुनने को मिला की फिल्म सिलसिले को प्रमोट करने के लिए ऐसा किया गया था।
3 साल पहले इस एक्ट्रेस से की थी सगाई लेकिन :
बता दें कि अश्मित पटेल ने 3 साल पहले 2017 में स्पेन के एक रेस्टोरेंट में एक्ट्रेस महक चहल को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने इसी साल सगाई कर ली थी और तभी से दोनों कई साल तक लिव-इन में रहे। हालांकि बाद में आपसी तकरार के चलते दोनों अलग हो गए और ये रिश्ता टूट गया।
2015 में महक चहल से मिले थे अश्मित पटेल :
अश्मित और महक का प्यार पहली बार 2015 में रियलिटी शो 'पावर कपल' के दौरान लाइमलाइट में आया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। अश्मित जहां 'बिग बॉस 4' (2010) में टॉप 3 में पहुंचकर बाहर हो गए थे। वहीं, महक 'बिग बॉस 5' (2011) की रनरअप रही हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुके अश्मित :
अश्मित पटेल ने 2003 में फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘मर्डर’, ‘सिलसिले’, ‘फाइट क्लब’, दिल दिया है, कुड़ियों का है जमाना, टॉस, ‘नजर’, ‘जय हो’, डोंगरी का राजा और निर्दोष जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो आवारा पागल दीवाना, आप मुझे अच्छे लगने लगे, राज और फुटपाथ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।