- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर
Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर
मुंबई। साल 2021 गुजरने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। ये साल न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी अच्छा नहीं कहा जा सकता। कोरोना की दूसरी लहर के चलते 2021 में जहां सिनेमाघर पर पूरी तरह ताला लटका रहा, वहीं राहत की बात ये रही कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) ने लोगों का मनोरंजन किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कई नए एक्टर-एक्ट्रेस सामने आए, जिनके टैलेंट ने लोगों को वाकई सोचने पर मजबूर कर दिया। अपनी डेब्यू फिल्म से ही इन एक्टर्स ने ऐसा धमाल मचाया कि लोग इन्हें रातोंरात पहचानने लगे। इस पैकेज में जानते हैं, ऐसे ही एक्टर्स के बारे में।

वामिका गब्बी :
वामिका पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आई थीं। अब उन्होंने हॉट स्टार की वेब सीरीज ग्रहण से ओटीटी में डेब्यू किया है। वामिका का जन्म 29 सितंबर, 1993 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता, गोवर्धन गब्बी एक पंजाबी लेखक हैं और उनकी मां राज कुमारी एक शिक्षाविद हैं। उनके छोटे भाई हार्दिक गब्बी भी एक उभरते हुए एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
गगन अरोड़ा
गगन अरोड़ा भी 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'टब्बर' में नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस सीरीज के जरिए उन्हें मौका मिला कि वो अपने आप को एक अलग रूप में दिखा पाएं, जिसमें अब तक उन्हें किसी ने नहीं देखा था। अजीत पाल सिंह के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘टब्बर’ में गगन ने पंजाबी युवक हैप्पी का संजीदा किरदार निभाया है।
अश्लेषा ठाकुर
अश्लेषा ठाकुर 'फैमिली मैन' में नजर आई थीं। उन्होंने वेब सीरीज में धृति की भूमिका निभाई, जो कि मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी थी। दिलचस्प बात है कि अश्लेषा अभी महज 17 साल की हैं। 'द फैमली मैन 2' में अश्लेषा ठाकुर ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है, बल्कि अपनी खूबसूरती से युवा दिलों को जीतने में भी कामयाब रही हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- मेरे पास शादी के ऑफर आ रहे हैं। इन पर कैसे रिएक्ट किया जाए, समझ नहीं आ रहा है। मैं फिलहाल इस अटेंशन को जी रही हूं।
आदर्श गौरव :
आदर्श गौरव ने फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने फिल्म में एक चालाक ड्राइवर की भूमिका निभाई, जो गरीबी से बचना चाहता है। 'द व्हाइट टाइगर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार लीड रोल मे थे। इस फिल्म में उन्होंने बलराम के नौकर का किरदार निभाया था।
टीना देसाई
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 24/11' में टीना देसाई ने अपने दमदार किरदार से सबका दिल जीत लिया। एक होटल मैनेजर का रोल प्ले करने वाली टीना देसाई ने अपनी जान पर खेलकर पूरे स्टाफ को आतंकवादियों से बचाया था। टीना देसाई हाल ही फिल्म बॉब विश्वास में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने इंदिरा वर्मा का किरदार निभाया था।
परमवीर चीमा :
परमवीर ने 2021 की वेब सीरीज टब्बर के जरिए अपना डेब्यू किया। टब्बर सोनी लिव पर स्ट्रीम की गई थी। टब्बर में परमवीर चीमा ने एक गुस्सैल पुलिसवाले की भूमिका निभाई है। चीमा के मुताबिक, एक पुलिसवाले का रोल करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा रहा है। जब मुझे यह रोल मिला, तब मैंने अपने पिता के एक दोस्त के साथ दो दिन बिताने का फैसला किया, जो कि एसीपी हैं। बता दें कि चीमा ने जी टीवी के शो कलीरे में भी काम किया है।
अमृता सुभाष
'गली बॉय' में रणवीर सिंह की मां की भूमिका निभाने वाली अमृता सुभाष ने इस साल 'बॉम्बे बेगम' और 'धमाका' में बेहतरीन काम करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। बता दें कि अमृता सुभाष ने क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में भी काम किया है। इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे। कपिल शर्मा के शो में अमृता ने कहा था- नवाजुद्दीन मेरे सीनियर हैं। भले ही 'सेक्रेड गेम्स' में वो मुझे ताई ताई कहते थे और मेरे साथ मस्ती करते थे। लेकिन मैंने उन्हें ऑनस्क्रीन खूब चिढ़ाया है क्योंकि ऑफस्क्रीन वो मुझे बहुत चिढ़ाते थे।
सई तम्हणकर :
सई तम्हणकर ने ओटीटी पर आई फिल्म 'मिमी' में कृति सैनन की दोस्त का किरदार निभाया था। दोस्त के प्रति अपनी वफादारी से उन्होंने अपने प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया। सई ने फिल्म हंटर में भी काम किया है। महाराष्ट्र के सांगली में पैदा हुई सई ने कई मराठी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। सई ने बारहवीं में पढ़ाई के दौरान एक ड्रामा कॉम्पटीशन में भाग लिया और इसी नाटक के बाद उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला था।
Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा
पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां
होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब