- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नाना पाटेकर के लिए लड़ पड़ी थी आएशा जुल्का और मनीषा कोईराला, इंटीमेट सीन के लिए भी हो गई थी राज़ी
नाना पाटेकर के लिए लड़ पड़ी थी आएशा जुल्का और मनीषा कोईराला, इंटीमेट सीन के लिए भी हो गई थी राज़ी
- FB
- TW
- Linkdin
इस इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन का एक दौर रहा है, जिसमें सुपरहिट, हिट और औसत का तमगा भी इन कलाकारों के नाम किया जाता रहा है। आएशा जुल्का ने अपनी मोहक सूरत से एक लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
आयशा जुल्का ने साल 1990 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'कुर्बान' फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। आयशा ने आमिर खान के साथ जो जीता वही सिंकदर और अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ी फिल्म में काम किया था।
90 के दशक को गोल्डन ईरा कहा जाता है। इस दौर में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने रुपहले पर्दे पर अपना मैजिक दिखाया था। आएशा जुल्का का नाम इन एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है।
आएशा जुल्का ने इंडस्ट्री में हॉट सीन करने से मना किया हुआ था, दलाल फिल्म में उनके बॉडी डबल कराए गए गरमागरम सीन पर उन्होंने बेहद आपत्ति भी जताई थी।
मीडिया की हलकों से ये बात भी कही जाती हैं कि एक बार मनीषा कोईराला ने उन्हें एक कमरे में नाना पाटेकर के साथ पकड़ लिया था, इस पर खूब हंगामा मचा था।
हालांकि बाद में खुद से 21 साल बड़े नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ उन्होंने एक फिल्म में बोल्ड और इंटीमेट सीन दिए थे। 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आंच' में ये सेक्सी सीन करके वो चर्चाओं में आ गई थी।
आयशा ने बिजनेस मैन समीर वाशी से शादी की है। समीर बड़े कंस्ट्रक्शन टायकून कहे जाते हैं, वहीं अब आयशा भी उनका हाथ बंटा रही हैं।
आयशा ने मात्र 11 साल की उम्र में फिल्म 'कैसे कैसे लोग' (1983) से अपना करियर शुरू किया था, उस समय उनकी उम्र महज़ 11 साल थी। आयशा जुल्का ने कुर्बान, खिलाड़ी, 'दलाल' (1993), 'जो जीता वही सिकंदर', 'बलमा', 'रंग' और 'वक्त हमारा है' जैसी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर किरदार निभाया है।