- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब भरे इवेंट में फाड़ दिया गया था 18 साल की एक्ट्रेस का गाउन, खुद सुनाए लाइफ के 5 किस्से
जब भरे इवेंट में फाड़ दिया गया था 18 साल की एक्ट्रेस का गाउन, खुद सुनाए लाइफ के 5 किस्से
- FB
- TW
- Linkdin
बिंदिया गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में स्टारडम के साइड इफेक्ट्स बताए थे। उन्होंने कोलकाता में 1980 की फिल्म 'टक्कर' के प्रीमियर के दौरान का अपना डरावना अनुभव साझा किया था। बिंदिया ने बताया था, "मैंने एक गॉर्जियस लेसी वेलवेट गाउन पहना हुआ था। हमारे आसपास काफी भीड़ थी। तभी एक शख्स ने पीछे से मेरा गाउन पकड़ खींच दिया, जो की फट गया। इससे मेरी पीठ दिखने लगी पर्ल दीदी (दोस्त) ने जल्दी से इसे हैंडल किया था।" उस वक्त बिंदिया की उम्र लगभग 18 साल रही होगी।
बिंदिया ने ऐसा ही एक फैन का किस्सा भी साझा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके घर के पास ही उनका एक क्रेजी फैन रहता था। वे कहती हैं, "हर शाम कोई मेरे लेटर बॉक्स में एक लेटर छोड़ जाता था, जिसमें लिखा होता था ,'मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और अगर तुमने मना किया तो मैं तुम्हारी चौखट पर जान दे दूंगा। ऐसी धमकियां पत्र में लिखी होती थीं। मेरे भाई राजीव ने आखिरकार उसे पकड़ लिया तो पता चला कि वह मेरा पड़ोसी ही था।"
बिंदिया गोस्वामी ने अपनी पहली कार राइटर सलीम खान से खरीदी थी। यह बात खुद बिंदिया ने एक इंटरव्यू में कही थी। दरअसल, वे उस फिल्म की बात कर रही थीं, जिसकी कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी और रमेश सिप्पी ने उसे डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में पहले बिंदिया को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में किसी कारण उन्हें स्मिता पाटिल से रिप्लेस कर दिया गया था।
बकौल बिंदिया, "सलीम साब मुझे जानते थे, क्योंकि मैंने अपनी पहली कार (जो कि एक मर्सिडीज थी) उनसे खरीदी थी। एक दिन हम ऋषि दा (ऋषिकेश मुखर्जी) के कार्टर रोड स्थित बंगले पर शूटिंग कर रहे थे, तभी सलीम साब आए और मुझे रमेश सिप्पी के ऑफिस ले गए। रमेश जी ने कहा कि वे मुझे दो फिल्मों में ले रहे हैं। मैं खुश थी। फ़िल्में थीं 'शक्ति' और 'शान'। जाहिरतौर पर शक्ति नहीं हो पाई। यह स्मिता पाटिल ने की। क्यों? मैं नहीं जानती। मैं स्मिता को जानती थी और विवाद खड़ा नहीं करना चाहती थी।"
सुनील दत्त और बिंदिया गोस्वामी की उम्र में 33 साल का अंतर था। बिंदिया सुनील की बेटी नम्रता की दोस्त थीं। लेकिन कई फिल्मों में वे सुनील दत्त की हीरोइन के तौर पर दिखीं। उनके साथ की यादें ताजा करते हुए बिंदिया बताती हैं, "मैं नम्रता दत्त की दोस्त थी। अजंता आर्ट्स (सुनील दत्त का प्रोडक्शन हाउस) की छत पर हम क्रिसमस पार्टी करते थे। इसलिए जब मैं कई बार सुनील दत्त साब के अपोजिट कास्ट हुई तो लोग हंसते थे। मैं दत्त साब की बेटी की उम्र की थी। 'मुकाबला' में जब हमें हॉट सीन करने होते थे तो दत्त साहब हंस पड़ते थे। 'जानी दुश्मन' में हमारी जोड़ी बनी। गाने की सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मेरे पैरों में छाले पड़ गए थे। डांस मास्टर कमल जी बहुत अत्याचारी थे।"
बिंदिया बताती हैं, "फिल्म 'मुक्ति' (1977) के शॉवर सीन के अलावा मैंने कभी कोई बोल्ड सीन नहीं किया। वह सीन मुझे अभी भी शर्मिंदा करता है। काश कि मैंने उस वक्त इसे करने से मना करने की हिम्मत की होती। मैंने के. बापिया की फिल्म 'टक्कर' में एक ठुमका नंबर किया था।"
नोट : बिंदिया गोस्वामी ने ये सभी किस्से फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सुनाए थे।
और पढ़ें...
अमिताभ बच्चन के नाती को डेट कर रहीं शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना! 7 PHOTOS में जानिए पूरी कहानी
'मैंने प्यार किया' के दौरान सलमान खान की इस 'हरकत' से रो पड़ी थीं भाग्यश्री, जानिए क्या किया था ऐसा?
कहीं 'ब्रा' को ब्लर कराया तो कहीं SEX सीन कराया छोटा, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची
SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया
21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं