- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जयपुर में उसी जगह 7 फेरे लेगी इस एक्ट्रेस की बेटी, जहां 35 साल पहले मां ने इनसे की थी शादी
जयपुर में उसी जगह 7 फेरे लेगी इस एक्ट्रेस की बेटी, जहां 35 साल पहले मां ने इनसे की थी शादी
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है- यह अपने आप में इतिहास दोहराने वाला मामला है। जेपी दत्ता ने भी बिंदिया गोस्वामी को जयपुर में ही प्रपोज किया था। जेपी ने जिस लोकेशन और जिस पेड़ के नीचे शादी की थी, निधि भी बिनॉय के साथ उसी जगह और उसी पेड़ के नीचे 7 फेरे लेने वाली हैं।
बता दें कि बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि और बिनॉय ने 29 अगस्त, 2020 को सगाई की थी। पहले दोनों दिसंबर में ही शादी करना चाह रहे थे। लेकिन फिर उन्हें लगा कि कोरोना की वजह से वो अपनी शादी में ज्यादा लोगों को इन्वाइट नहीं कर पाएंगे तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।
बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता की सगाई में अभिषेक बच्चन, दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। इस दौरान हुई मेहंदी सेरेमनी में मेहंदी क्वीन वीना नागदा ने निधि को मेहंदी लगाई थी।
इसके बाद निधि और बिनॉय ने कुछ तारीखों को शॉर्टलिस्ट किया और फाइनली शादी के लिए 7 मार्च की तारीख पर फैसला हुआ। निधि ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र भेजने भी शुरू कर दिए हैं। बता दें कि निधि जयपुर को अपना दूसरा घर मानती हैं। वे बचपन से ही मां के साथ वहां आती-जाती रहती हैं।
निधि और बिनॉय की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में निधि को बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया गया था। हालांकि, यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन निधि और बिनॉय इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए और जल्दी ही इनकी दोस्ती वहले प्यार और अब शादी में बदलने जा रही है।
निधि ने एक इंटरव्यू में बताया था- हमारी लव स्टोरी में मेरे मम्मी-पापा की तरह कई समानताएं हैं। मॉम और डैड की मुलाकात 'सरहद' नामक एक फिल्म के सेट पर हुई थी। कुछ ऐसे ही बिनॉय को हमारी कंपनी के लिए एक फिल्म के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत करनी थी और मुझे इसमें एक्टिंग करना था। हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले। वह फिल्म तो कभी रिलीज नहीं हुई लेकिन हमारे रिश्ते की शुरुआत हो गई।
बिनॉय के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए निधि ने कहा था- बिनॉय मेरे मुस्कुराने की वजह हैं। मैंने हमेशा अपने परिवार में एक बेटा होने की कोशिश की है, जिम्मेदार बनते-बनते हम बड़े हो गए और कहीं न कहीं मैं यह भूल गई कि मुझे दुबले होने के लिए क्या करना है। बिनॉय मेरी खुशी का हिस्सा हैं और मेरी मुस्कान के पीछे की वजह भी।
बता दें कि निधि की मां बिंदिया गोस्वामी ने खुद से 12 साल बड़े डायरेक्टर जेपी दत्ता से भाग कर शादी की थी। दरअसल, बिंदिया की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी, क्योंकि जेपी दत्ता उम्र में उनसे काफी बड़े थे। लेकिन बिंदिया ने बगावत का रास्ता अपनाया और 1985 में भागकर शादी कर ली थी।
बिंदिया गोस्वामी पहले से तलाकशुदा थीं। उनकी पहली शादी विनोद मेहरा (अब इस दुनिया में नहीं) से हुई थी, लेकिन दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रहे और तलाक हो गया। इसके बाद बिंदिया और जेपी दत्ता एक-दूसरे के करीब आए और दोनों ने अपनी जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला किया।
जेपी दत्ता की बात करें तो वे बेहद इंट्रोवर्ट शख्स हैं। बिंदिया ने एक इंटरव्यू में बताया था- हम दोनों बिलकुल विपरीत हैं। वो मुश्किल से बात करते हैं और मैं हर टाइम बोलती रहती हूं। वो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। मुझे बाहर जाना, घूमना पसंद है, जबकि उन्हें घर पर ही बैठना पसंद है।