- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 84 साल के धर्मेंद्र की हैं दो बहुएं, एक रहती है लाइमलाइट से दूर, एक करती है फर्नीचर का बिजनेस
84 साल के धर्मेंद्र की हैं दो बहुएं, एक रहती है लाइमलाइट से दूर, एक करती है फर्नीचर का बिजनेस
| Published : Jan 28 2020, 10:20 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 09:13 AM IST
84 साल के धर्मेंद्र की हैं दो बहुएं, एक रहती है लाइमलाइट से दूर, एक करती है फर्नीचर का बिजनेस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
धर्मेंद्र की बड़ी बहू पूजा अपनी सास प्रकाश कौर की तरह लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है।
26
सोशल मीडिया पर भी पूजा की बहुत ही कम फोटोज देखी जा सकती है। हालांकि, जब पूजा के बड़े बेटे करन देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, तब वे फैमिली के साथ नजर आईं थी।
36
सनी और पूजा के दो बेटे करण और राजवीर हैं। बता दें कि सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही शादी कर ली थी। सनी ने अपनी डेब्यू फिल्म बेताब (1983) की रिलीज के अगले साल ही 1984 में शादी कर ली थी। जिसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे और ना ही वेडिंग फोटोज सामने आई थीं।
46
तान्या देओल के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। अगस्त, 2010 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।
56
दोनों ही बहुओं के साथ धर्मेंद्र की अच्छी बॉन्डिंग है। छोटी बहू तान्या के साथ धर्मेंद्र की कुछ फोटोज देखी जा सकती है, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है।
66
तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं। तान्या के मुताबिक, बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते। देओल फैमिली भी काफी सपोर्टिव है। अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों मेरी तारीफ करते हैं। बता दें, उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। आपको बता दें कि जब पति बॉबी का करियर बुरे दौर से गुजर रहा था तो तान्या ने उन्हें फाइनेंनशियल सपोर्ट दिया था।