MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • रजनीकांत से भी ज्यादा है इस एक्टर की फीस, जानें क्या है शाहरुख से 'मास्टर' तक 20 सुपरस्टार की फीस

रजनीकांत से भी ज्यादा है इस एक्टर की फीस, जानें क्या है शाहरुख से 'मास्टर' तक 20 सुपरस्टार की फीस

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार विजय जोसेफ (Vijay Joseph) की फिल्म 'मास्टर' (Master) कोरोनाकाल में ही थिएटर में रिलीज हुई। इस फिल्म ने कोरोना के बावजूद बॉक्सऑफिस में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, कोरोना काल में पूरे भारत में मास्टर पहली फिल्म है, जिसे बंपर ओपनिंग मिली और पहले ही दिन इस फिल्म ने 53 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक यह फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म की कामयाबी के साथ ही विजय ने अपनी फीस में भी जबर्दस्त इजाफा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अपनी आनेवाली फिल्म 'थलापति 65' के लिए वो 100 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। वैसे, साउथ एक्टर्स भले ही बतौर फीस मोटी रकम वसूलते हों, लेकिन इस मामले में वो अब भी बॉलीवुड स्टार्स से काफी पीछे हैं।

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Jan 28 2021, 09:41 PM IST| Updated : Jan 29 2021, 03:39 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

विजय vs अक्षय :
फीस के मामले में विजय ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है। रजनीकांत को 'दरबार' के लिए 90 करोड़ रुपए फीस मिली थी। 18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नाम विजय था। विजय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। वहीं अगर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार से विजय की तुलना करें तो वो अब भी अक्की से काफी पीछे हैं। अक्षय 2022 में रिलीज होने वाली एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। 

210

रजनीकांत vs सलमान खान
रजनीकांत अब साउथ के दूसरे सबसे महंगे एक्टर्स हैं। फीस के मामले में थलापति विजय उनसे आगे निकल चुके हैं। हालांकि बॉलीवुड की बात करें तो यहां दूसरे नंबर पर सलमान खान हैं। सलमान की फीस अब भी रजनीकांत से कहीं ज्यादा है।

310

मोहनलाल vs शाहरुख खान
साउथ एक्टर्स की बात करें तो मलयालम एक्टर मोहनलाल अब तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि बॉलीवुड में फीस के मामले में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं। लेकिन दोनों की फीस में अब भी बड़ा अंतर है। 

410

अजीत कुमार vs आमिर खान 
फीस के मामले में साउथ एक्टर और विवेगम स्टार अजीत कुमार चौथे नंबर पर हैं। उनकी फीस 40 करोड़ है। वहीं, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान भी चौथे नंबर पर हैं, लेकिन यहां भी आमिर की फीस काफी ज्यादा है। 
 

510

प्रभास vs ऋतिक रोशन
साउथ में फीस के मामले में बाहुबली स्टार प्रभास पांचवे नंबर पर हैं। वहीं बॉलीवुड में बात करें तो यहां इस नंबर पर ऋतिक रोशन काबिज हैं। हालांकि ऋतिक रोशन फीस के मामले में प्रभास के कहीं आगे हैं। 

610

महेश बाबू vs रणबीर कपूर
साउथ में छठे नंबर पर महेश बाबू हैं। वैसे प्रभास और महेश बाबू की फीस बराबर ही है। लेकिन बॉलीवुड की ओर से में महेश बाबू को रणबीर कपूर कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रणबीर की फीस महेश बाबू से कहीं ज्यादा है। 

710

कमल हासन vs अजय देवगन
सातवें नंबर की बात करें तो साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार कमल हासन का नाम है। वहीं बॉलीवुड से उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं अजय देवगन। अजय देवगन आखिरी बार तान्हाजी में नजर आए थे। इसमें उनके साथ पत्नी काजोल ने भी काम किया था। अजय जल्द ही भुज, सूर्यवंशी और मैदान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

810

ममूटी vs जॉन अब्राहम
आठवें नंबर पर मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी हैं। ममूटी की फीस 33 करोड़ रुपए हैं। वहीं बॉलीवुड से इस पोजिशन पर जॉन अब्राहम हैं। हालांकि जॉन अब्राहम की फीस ममूटी से कहीं ज्यादा है। जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म पागलपंती में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में सत्यमेव जयते 2, मुंबई सागा, सरदार एंड ग्रैंडसन और पठान है।

910

धनुष vs रणवीर सिंह
नौवें नंबर पर रजनीकांत के दामाद और साउथ एक्टर धनुष हैं। धनुष की फीस 31 करोड़ है, जबकि बॉलीवुड से उन्हें टक्कर दे रहे हैं रणवीर सिंह। रणवीर की फीस उनसे 9 करोड़ ज्यादा है। रणवीर सिंह आखिरी बार फिल्म गली ब्वॉय में नजर आए थे। उनकी फिल्म 83 रिलीज को तैयार है, जो अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा वो सूर्यवंशी और जयेशभाई जोरदार में भी काम कर रहे हैं।

1010

पवन कल्याण vs शाहिद कपूर
दसवें नंबर पर पावर स्टार और चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण हैं। पवन कल्याण की फीस 30 करोड़ रुपए है। वहीं बॉलीवुड से इस नंबर पर शाहिद कपूर हैं, जिनकी फीस 35 करोड़ है। यहां भी बॉलीवुड एक्टर बाजी मार ले जाते हैं। शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे। अगले साल उनकी फिल्में जर्सी और योद्धा रिलीज होंगी।
 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved