- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रजनीकांत से भी ज्यादा है इस एक्टर की फीस, जानें क्या है शाहरुख से 'मास्टर' तक 20 सुपरस्टार की फीस
रजनीकांत से भी ज्यादा है इस एक्टर की फीस, जानें क्या है शाहरुख से 'मास्टर' तक 20 सुपरस्टार की फीस
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार विजय जोसेफ (Vijay Joseph) की फिल्म 'मास्टर' (Master) कोरोनाकाल में ही थिएटर में रिलीज हुई। इस फिल्म ने कोरोना के बावजूद बॉक्सऑफिस में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, कोरोना काल में पूरे भारत में मास्टर पहली फिल्म है, जिसे बंपर ओपनिंग मिली और पहले ही दिन इस फिल्म ने 53 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक यह फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म की कामयाबी के साथ ही विजय ने अपनी फीस में भी जबर्दस्त इजाफा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अपनी आनेवाली फिल्म 'थलापति 65' के लिए वो 100 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। वैसे, साउथ एक्टर्स भले ही बतौर फीस मोटी रकम वसूलते हों, लेकिन इस मामले में वो अब भी बॉलीवुड स्टार्स से काफी पीछे हैं।

विजय vs अक्षय :
फीस के मामले में विजय ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है। रजनीकांत को 'दरबार' के लिए 90 करोड़ रुपए फीस मिली थी। 18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नाम विजय था। विजय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। वहीं अगर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार से विजय की तुलना करें तो वो अब भी अक्की से काफी पीछे हैं। अक्षय 2022 में रिलीज होने वाली एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।
रजनीकांत vs सलमान खान
रजनीकांत अब साउथ के दूसरे सबसे महंगे एक्टर्स हैं। फीस के मामले में थलापति विजय उनसे आगे निकल चुके हैं। हालांकि बॉलीवुड की बात करें तो यहां दूसरे नंबर पर सलमान खान हैं। सलमान की फीस अब भी रजनीकांत से कहीं ज्यादा है।
मोहनलाल vs शाहरुख खान
साउथ एक्टर्स की बात करें तो मलयालम एक्टर मोहनलाल अब तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि बॉलीवुड में फीस के मामले में तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं। लेकिन दोनों की फीस में अब भी बड़ा अंतर है।
अजीत कुमार vs आमिर खान
फीस के मामले में साउथ एक्टर और विवेगम स्टार अजीत कुमार चौथे नंबर पर हैं। उनकी फीस 40 करोड़ है। वहीं, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान भी चौथे नंबर पर हैं, लेकिन यहां भी आमिर की फीस काफी ज्यादा है।
प्रभास vs ऋतिक रोशन
साउथ में फीस के मामले में बाहुबली स्टार प्रभास पांचवे नंबर पर हैं। वहीं बॉलीवुड में बात करें तो यहां इस नंबर पर ऋतिक रोशन काबिज हैं। हालांकि ऋतिक रोशन फीस के मामले में प्रभास के कहीं आगे हैं।
महेश बाबू vs रणबीर कपूर
साउथ में छठे नंबर पर महेश बाबू हैं। वैसे प्रभास और महेश बाबू की फीस बराबर ही है। लेकिन बॉलीवुड की ओर से में महेश बाबू को रणबीर कपूर कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रणबीर की फीस महेश बाबू से कहीं ज्यादा है।
कमल हासन vs अजय देवगन
सातवें नंबर की बात करें तो साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार कमल हासन का नाम है। वहीं बॉलीवुड से उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं अजय देवगन। अजय देवगन आखिरी बार तान्हाजी में नजर आए थे। इसमें उनके साथ पत्नी काजोल ने भी काम किया था। अजय जल्द ही भुज, सूर्यवंशी और मैदान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ममूटी vs जॉन अब्राहम
आठवें नंबर पर मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी हैं। ममूटी की फीस 33 करोड़ रुपए हैं। वहीं बॉलीवुड से इस पोजिशन पर जॉन अब्राहम हैं। हालांकि जॉन अब्राहम की फीस ममूटी से कहीं ज्यादा है। जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म पागलपंती में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में सत्यमेव जयते 2, मुंबई सागा, सरदार एंड ग्रैंडसन और पठान है।
धनुष vs रणवीर सिंह
नौवें नंबर पर रजनीकांत के दामाद और साउथ एक्टर धनुष हैं। धनुष की फीस 31 करोड़ है, जबकि बॉलीवुड से उन्हें टक्कर दे रहे हैं रणवीर सिंह। रणवीर की फीस उनसे 9 करोड़ ज्यादा है। रणवीर सिंह आखिरी बार फिल्म गली ब्वॉय में नजर आए थे। उनकी फिल्म 83 रिलीज को तैयार है, जो अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा वो सूर्यवंशी और जयेशभाई जोरदार में भी काम कर रहे हैं।
पवन कल्याण vs शाहिद कपूर
दसवें नंबर पर पावर स्टार और चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण हैं। पवन कल्याण की फीस 30 करोड़ रुपए है। वहीं बॉलीवुड से इस नंबर पर शाहिद कपूर हैं, जिनकी फीस 35 करोड़ है। यहां भी बॉलीवुड एक्टर बाजी मार ले जाते हैं। शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म 'कबीर सिंह' में नजर आए थे। अगले साल उनकी फिल्में जर्सी और योद्धा रिलीज होंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।