- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 77 की उम्र में भी एक्टिव हैं अमिताभ, ये 10 कलाकार भी कई दशकों से कर रहे काम : PHOTOS
77 की उम्र में भी एक्टिव हैं अमिताभ, ये 10 कलाकार भी कई दशकों से कर रहे काम : PHOTOS
मुंबई। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 50 साल पूरे हो चुके हैं। बिग बी ने 7 नवंबर, 1969 को फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक यानी 5 दशक गुजर जाने के बाद भी बिग बी फिल्मों में उसी तरह काम कर रहे हैं, जैसे पहले किया करते थे। 77 साल की उम्र में भी अमिताभ किसी नौजवान की तरह काम करते नजर आते हैं। वैसे, अमिताभ ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके अलावा और भी कई कलाकार हैं जो करीब पिछले 30-40 सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसे ही 10 एक्टर्स के बारे में।
110

अनिल कपूर जल्द ही फिल्म पागलपंती, मलंग और तख्त में नजर आएंगे।
210
संजय दत्त अपकमिंग मूवी 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो सड़क 2 और तोरबाज जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
310
जैकी श्रॉफ ने 2019 में साहो, प्रस्थानम और बिजिल जैसी फिल्मों में काम किया। अगले साल वो मुंबई सागा और राधे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
410
अनुपम खेर हाल ही में फिल्म 'होटल मुंबई' में नजर आए। इसके बाद वो 'मुंगीलाल रॉक्स' में नजर आएंगे।
510
आमिर खान आखिरी बार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' है।
610
परेश रावल हालिया रिलीज फिल्म 'मेड इन चाइना' में दिखे थे। अगले साल वो कुली नंबर वन और तूफान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
710
सलमान आखिरी बार 'भारत' में दिखे थे। अब वो जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में नजर आने वाले हैं।
810
अक्षय कुमार हालिया रिलीज 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे। वो जल्द ही गुड न्यूज, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
910
अजय देवगन आखिरी बार 'दे दे प्यार दे' में दिखे थे। अगले साल वो तानाजी, तुर्रम खान और मैदान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
1010
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos