- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कोई चला रही होटल तो किसी का है ज्वैलरी स्टोर, फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस भी करती हैं ये 11 एक्ट्रेस
कोई चला रही होटल तो किसी का है ज्वैलरी स्टोर, फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस भी करती हैं ये 11 एक्ट्रेस
मुंबई। पिछले 9 महीने से पूरी दुनिया कोरोना (Corona) के कहर से जूझ रही है। इस मुश्किल दौर में न सिर्फ आम लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी आर्थिक तंगी में नजर आई। कई एक्टर्स काम न मिलने की वजह से छोटे-मोटे काम धंधे करते नजर आए। वैसे, मुश्किल वक्त से बचने के लिए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने पहले से ही इसके इंतजाम कर रखे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस के साइड बिजनेस की। बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक कई एक्ट्रेस फिल्मों के साथ ही साथ अपना बिजनेस भी करती हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेसे के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्मों से दूर करिश्मा कपूर अब बेबी क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं। यहां छोटे बच्चों की जरूरत का हर सामान मिलता है।
शिल्पा शेट्टी लंबे समय से रेस्टोरेंट और स्पा के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। इन हॉस्पिटेलिटी बिजनेस से शिल्पा की करोड़ों में कमाई होती है। इसके अलावा शिल्पा आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की भी मालकिन रह चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा अपने क्लोदिंग ब्रांड ऑल अबाउट यू से अच्छी कमाई करती हैं। ये एक ऑनलाइन क्लोदिंग स्टोर है जिसे दीपिका ने 2015 में मिंत्रा के साथ मिलकर शुरू किया है।
अनुष्का शर्मा ने नुश नाम से क्लोदिंग लाइन शुरू की है। इसके अलावा वो भाई के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। इसके तहत NH10 और फिल्लौरी जैसी फिल्में भी बनाई हैं। बाद में वेब सीरीज पाताल लोक भी आई।
कैटरीना कैफ ने 2019 में अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम 'के ब्यूटी' है। इसके लिए कैटरीना ने मेकअप ब्रांड नायका के साथ टाइअप किया है। कैटरीना के मेकअप ब्रांड को काफी लोग पसंद भी करते हैं।
बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर बहन रिया के साथ क्लोदिंग बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। उनके फैशन ब्रांड का नाम रीहसोन है, जिसमें डिजाइनर कपड़ों, जूलरी और फुटवियर की रेंज मिलती है। सोनम के पति आनंद आहूजा भी कपड़ों के ब्रांड भाने के मालिक हैं।
2013 में आलिया भट्ट ने स्टाइल क्रेकर नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया था। इसमें आलिया की टीम मिलकर लोगों को स्टाइल सेंस सिखाती थी। इसके अलावा आलिया ने 2020 में किड फैशन ब्रांड शुरू किया है, जिसमें छोटे बच्चों की जरूरत और फैशन के मुताबिक कपड़े मिलते हैं।
कभी पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी ऑनलाइन एडल्ट स्टोर चलाती हैं। इसे उन्होंने 2013 में शुरू किया था। इस स्टोर के जरिए सेक्स टॉय, सेक्सी कॉस्ट्यूम, स्विम वियर, पार्टी वियर कॉस्ट्यूम बेचे जाते हैं। ये भारत का पहला लीगल एडल्ट स्टोर भी है।
सुष्मिता सेन एक्टिंग के के साथ ही ज्वैलरी बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं। इसके साथ ही सुष्मिता का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम तंत्र एंटरटेनमेंट है।
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पार्टनरशिप में इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस करती हैं। ट्विंकल की बिजनेस पार्टनर उनकी दोस्त गुरलीन मनचंदा हैं। ट्विंकल अक्षय कुमार की हिट फिल्म पेडमैन को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता का अपना साड़ी ब्रांड है। लारा ने साड़ी के पॉपुलर ब्रांड छाबड़ा 555 के साथ मिलकर इसे शुरू किया है। इसके साथ ही उनकी परफ्यूम लाइन भी है।
प्रियंका चोपड़ा फिल्मों में काम करने के साथ ही अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं। इसका नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है। इसके बैनर तले प्रियंका ने कई रीजनल फिल्में बनाई हैं। इनमें मराठी फिल्म वेंटिलेटर भी शामिल है।