- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तलाक के बाद कैसी है इन 8 Celebs की जिंदगी, किसी को मिल गया पार्टनर-कोई अकेले पाल रहा बच्चे
तलाक के बाद कैसी है इन 8 Celebs की जिंदगी, किसी को मिल गया पार्टनर-कोई अकेले पाल रहा बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करिश्मा कपूर, संजय कपूर, सैफ अली खान, अमृता सिंह, ऋतिक रोशन, सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा, फरहान अख्तर, अधुना भभानी सहित और भी सेलेब्स जो जिनकी शादीशुदा जिंदगी लंबी चली और फिर ये अलग हो गए।
शादी की तरह ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे तलाक लिया। अमृता ने दोबारा शादी नहीं की और अपने दोनों बच्चों की अकेले ही परवरिश की। वहीं, सैफ ने करीना कपूर से शादी की।
महिमा चौधरी ने 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए। दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश महिमा अकेले ही कर रही है। इतना ही नहीं महिमा ने बेटी की खातिर दूसरी शादी भी नहीं की।
करिश्मा कपूर ने 11 साल की शादी के बाद 2016 में तलाक लिया था। तलाक के दौरान करिश्मा और उनके बिजनेसमैन पति संजय कपूर के बीच 14 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट साइन हुआ था। करिश्मा ने संजय से अलग होने के बाद दोबारा शादी नहीं की, वे अकेले ही बच्चों को पाल रही है।
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से 2017 में तलाक लिया था। पति से तलाक के बाद जहां मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है और बेटे अरहान को भी पाल रही है। वहीं अरबाज खान को भी पार्टनर मिल गया है, जिसका नाम जॉर्जिया एंड्रियानी।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 2000 में हुई थी लेकिन 2013 में अफेयर्स की खबरों को लेकर अनबन सामने आ गई थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि, तलाक के बाद दोनों में से किसी ने भी शादी नहीं की लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों अपने बेटों की खातिर साथ में वेकेशन एन्जॉय करते हैं।
फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना की 16 साल की शादी टूटना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका था। तलाक के बाद जहां फरहान ने अपने लिए पार्टनर ढूंढ लिया। वे इन दिनों एंकर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं। जबकि अधुना ने दोबारा शादी नहीं की और अकेले ही बेटियों को पाल रही है।
रणवीर शौर और कोंकणा सेन शर्मा ने 2010 में शादी की और 2015 में अलग होने का फैसला ले लिया। दोनों ने ही दोबारा शादी नहीं। बता दें कि कोंकणा अपने बेटे हारुन की अकेले ही परवरिश कर रही है।
पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा से शादी की थी। मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म पाप में नजर आए थे। हालांकि, 2014 में दोनों का रिश्ता टूट गया। फिलहाल दोनों ही अपनी-अपनी दुनिया में जी रहे हैं। दोनों ने अभी तक दोबारा शादी नहीं की।