- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तलाक के बाद कैसी है इन 8 Celebs की जिंदगी, किसी को मिल गया पार्टनर-कोई अकेले पाल रहा बच्चे
तलाक के बाद कैसी है इन 8 Celebs की जिंदगी, किसी को मिल गया पार्टनर-कोई अकेले पाल रहा बच्चे
मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर अपनी शादी तोड़ दी है। बता दें कि वे पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग हो गए हैं। दोनों ही आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है। इससे पहले उन्होंने 2005 में पहली वाइफ रीना दत्ता को तलाक दिया था। आमिर खान क्या दोबोरा शादी करेंगे यह प्रश्न सोशल मीडिया पर उठ रहा है। वहीं, आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री यह कोई पहला तलाक नहीं है। इससे पहले भी कई कपल के बीच डिवोर्स हो चुका है। इनमें से कुछ को तो पार्टनर मिल गया है वहीं कोई ऐसा भी है जो अकेले ही अपने बच्चों को परवरिश कर रहा है। नीचे पढ़े इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में...

बता दें कि करिश्मा कपूर, संजय कपूर, सैफ अली खान, अमृता सिंह, ऋतिक रोशन, सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा, फरहान अख्तर, अधुना भभानी सहित और भी सेलेब्स जो जिनकी शादीशुदा जिंदगी लंबी चली और फिर ये अलग हो गए।
शादी की तरह ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे तलाक लिया। अमृता ने दोबारा शादी नहीं की और अपने दोनों बच्चों की अकेले ही परवरिश की। वहीं, सैफ ने करीना कपूर से शादी की।
महिमा चौधरी ने 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए। दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश महिमा अकेले ही कर रही है। इतना ही नहीं महिमा ने बेटी की खातिर दूसरी शादी भी नहीं की।
करिश्मा कपूर ने 11 साल की शादी के बाद 2016 में तलाक लिया था। तलाक के दौरान करिश्मा और उनके बिजनेसमैन पति संजय कपूर के बीच 14 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट साइन हुआ था। करिश्मा ने संजय से अलग होने के बाद दोबारा शादी नहीं की, वे अकेले ही बच्चों को पाल रही है।
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से 2017 में तलाक लिया था। पति से तलाक के बाद जहां मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है और बेटे अरहान को भी पाल रही है। वहीं अरबाज खान को भी पार्टनर मिल गया है, जिसका नाम जॉर्जिया एंड्रियानी।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 2000 में हुई थी लेकिन 2013 में अफेयर्स की खबरों को लेकर अनबन सामने आ गई थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि, तलाक के बाद दोनों में से किसी ने भी शादी नहीं की लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों अपने बेटों की खातिर साथ में वेकेशन एन्जॉय करते हैं।
फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना की 16 साल की शादी टूटना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका था। तलाक के बाद जहां फरहान ने अपने लिए पार्टनर ढूंढ लिया। वे इन दिनों एंकर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं। जबकि अधुना ने दोबारा शादी नहीं की और अकेले ही बेटियों को पाल रही है।
रणवीर शौर और कोंकणा सेन शर्मा ने 2010 में शादी की और 2015 में अलग होने का फैसला ले लिया। दोनों ने ही दोबारा शादी नहीं। बता दें कि कोंकणा अपने बेटे हारुन की अकेले ही परवरिश कर रही है।
पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा से शादी की थी। मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म पाप में नजर आए थे। हालांकि, 2014 में दोनों का रिश्ता टूट गया। फिलहाल दोनों ही अपनी-अपनी दुनिया में जी रहे हैं। दोनों ने अभी तक दोबारा शादी नहीं की।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।