- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Bappi Lahiri हर साल धनतेरस पर खरीदते थे सोने की चेन, लेकिन इस बार खरीदी ये चीजें, वजह बड़ी दिलचस्प थी
Bappi Lahiri हर साल धनतेरस पर खरीदते थे सोने की चेन, लेकिन इस बार खरीदी ये चीजें, वजह बड़ी दिलचस्प थी
मुंबई. देश के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri ) का निधन हो गया है। उन्होंने आज रात करीब 11 बजे मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर लगते ही बॉलीवुड और संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी। बताया जाता है कि वह हर साल दीवाली-धनतेरस के मौके पर एक गोल्ड की चेन जरूर खरीदते थे। लेकिन इस साल पहली बार ऐसा हुआ था जब उन्होंने चेन की जगह कुछ और खरीदा था। जानिए पत्नी की वो कौन सी डिमांड थी जिसके चलते सोना नहीं खरीद पाए थे बप्पी दा...

दरअसल, संगीतकार गायक बप्पी लहरी का नाम सुनते ही हमारे दिल और दिमाग में सोना आता है क्योंकि वो ऐसे सेलिब्रिटी है जो सबसे ज्यादा गोल्ड की जूलरी पहनते थे। इसलिए तो वह हर बार धनतेरस पर गोल्ड की चेन खरीदते थे। लेकिन इस बार उन्होंने सोने की जैवलरी को खरीदने की बजाय सोने का टी सेट खरीदा था। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने खुद बताई थी।
उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मेरे पास कई सारी सोने की चेन हैं। फिर भी में अक्सर चेन ही खरीदा हूं, लेकिन इस बार पत्नी ने मुझसे कहा की इस बार आप मेरे लिए गोल्ड का टी सेट खरीदकर ले आना। बस फिर क्या था जब में शॉपिंग पर गया तो मैंने एक खूबसूरत टी सेट खरीदा।
बप्पी दा से सवाल करते हुए जब पूछा कि आपको तो चैन ही ज्यादा पसंद है, फिर टी सेट ही क्यों। तो उन्होंने कहा था, गोल्ड का तो सब कुछ तो है ही। मुझे लगा कि टी सेट, कप या प्लेट ज्यादा बेहतर होगा। फिर मेरी पत्नी ने जो कह दिया था कि यही लाना है तो उनकी बात कैसे टाल सकता हूं।
एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान बप्पी दा ने कहा था कि मेरे लिए सोना लकी और शुभ है। क्योंकि जब मैंने सोना पहनना शुरू किया तो मेरी गीत हिट होने लगे। इसिलए तभी से मैंने गोल्ड पहनना और खरीदना शुरू कर दिया। इसिलए तो मुझे गोल्ड मैन कहा जाता है।
बता दें कि बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 कोलकाता शहर में हुआ था। बप्पी दा ने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के चेन और अन्य गहनों से लदे रहते थे। उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट गाने गाए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।