- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इवेंट में श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी कपूर, इमोशनल देख दीपिका ने किसी तरह संभाला : PHOTOS
इवेंट में श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी कपूर, इमोशनल देख दीपिका ने किसी तरह संभाला : PHOTOS
| Published : Dec 02 2019, 02:21 PM IST
इवेंट में श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी कपूर, इमोशनल देख दीपिका ने किसी तरह संभाला : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
श्रीदेवी की बायोग्राफी में लेखकर सत्यार्थ नायक ने श्रीदेवी की 50 साल लंबी यात्रा का जिक्र किया है। श्रीदेवी ने अपने करियर में जिन एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम किया, उनके एक्सपीरियंस को भी किताब में रखा गया है।
24
किताब में श्रीदेवी के बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर शुरू करने से लेकर से लेकर 2017 में आई आखिरी फिल्म 'मॉम' तक के कई किस्सों का जिक्र किया गया है।
34
बता दें कि 54 साल की उम्र में 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया था। श्रीदेवी उस वक्त पति बोनी कपूर के साथ दुबई में अपने भानजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं।
44
दुबई के एक होटल में संदिग्ध हालातों में हुई श्रीदेवी की मौत ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि देश के सभी लोगों को चौंका दिया था।