- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celina Jaitly Birthday: पहले मां-बाप और फिर बेटे की मौत के गम में टूट गई ये एक्ट्रेस, अब कर रही ये काम
Celina Jaitly Birthday: पहले मां-बाप और फिर बेटे की मौत के गम में टूट गई ये एक्ट्रेस, अब कर रही ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
सेलिना ने 23 जुलाई, 2011 को पीटर हेग से शादी की थी। 2012 में उन्होंने विंस्टन और विराज नाम के दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद 10 सितंबर, 2017 को सेलिना ने फिर से ट्विंस को जन्म दिया। इस बार उनके घर आर्थर हेग और शमशेर हेग ने जन्म लिया लेकिन हार्ट प्रॉब्लम के कारण शमशेर इस दुनिया को अलविदा कह गया।
नवजात बेटे शमशेर की मौत के दो महीने पहले ही सेलिना जेटली ने अपने पिता को खोया था। फिर मां भी हमेशा के लिए साथ छोड़ गई। सालभर के अंदर एक के बाद एक तीन मौतों से सेलिना जेटली पूरी तरह टूट चुकी थीं। ऐसे में उन्हें सहारा देने के लिए पति पीटर हाग ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।
दरअसल, जुलाई 2017 में लंबी बीमारी के बाद सेलिना के पिता कर्नल वीके जेटली का निधन हो गया। इसके बाद सितंबर, 2017 में हार्ट प्रॉब्लम के चलते उनके नवजात जुड़वां बेटों में से एक शमशेर की मौत हो गई। शमशेर की मौत के गम से सेलिना अभी उबरी भी नहीं थीं कि 9 महीने बाद जून, 2018 में कैंसर के चलते उनकी मां ने दम तोड़ दिया।
सालभर के अंदर अपने 3 चहेते लोगों की मौत ने सेलिना जेटली को झकझोर के रख दिया था। सेलिना ने एक इंटरव्यू में कहा था- लाइफ की सबसे कीमती चीजों को खोने के बाद आप कभी उबर नहीं सकते। डैडी गुजरे ही थे कि जल्दी ही मां भी चल बसी। सच तो ये है कि आप अपने मां-बाप की मौत के गम से कभी नहीं उबर सकते।
सेलिना जेटली ने बताया था- मेरे पति पीटर ने अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि मुझे वक्त दे सकें और डिप्रेशन से बाहर निकलने में मेरी मदद कर सकें। इसके बाद हम लोग दुबई छोड़कर ऑस्ट्रिया चले गए। मेरे पति ने मुझे तनाव से बाहर निकालने में बहुत मदद की। बता दें कि डिप्रेशन से उबरने के बाद सेलिना 2020 में एक शॉर्ट फिल्म 'सीजंस ग्रीटिंग' में नजर आ चुकी हैं।
सेलिना जेटली ने इस फिल्म को करने की वजह बताते हुए कहा था- मेरी मां मुझे फिल्मों में कमबैक करते देखना चाहती थी। मैंने सीजंस ग्रीटिंग सिर्फ अपनी मां की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए की। डायरेक्टर रामकमल मुखर्जी ने मुझे दुबई की पार्किंग में इसकी कहानी सुनाते हुए कहा था कि ये कहानी मां-बेटी के रिश्ते पर ही बेस्ड है। मैं ये सुनते ही तैयार हो गई।
बता दें कि सेलिना जेटली अब फिल्मों से दूर अपने पति और बच्चों के साथ ऑस्ट्रिया में ही रह रही हैं। सेलिना ने नो एंट्री, जिंदा, अपना सपना मनी-मनी, थैंक यू, खेल, शाका लका बूम-बूम, पेइंग गेस्ट, टॉम डिक एंड हैरी, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स, हैलो डॉर्लिंग और विल यू मैरी मी जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें -
क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार
पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ