- Home
- Entertianment
- Bollywood
- हेमा मालिनी से 1 गंदा काम करवाना चाहता था डायरेक्टर, भड़के धर्मेन्द्र ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़
हेमा मालिनी से 1 गंदा काम करवाना चाहता था डायरेक्टर, भड़के धर्मेन्द्र ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, 1981 में आई फिल्म क्रोधी के सेट पर धर्मेन्द्र ने सुभाष घई को थप्पड़ लगाया था। उस फिल्म में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक सीन के लिए बिकनी पहनने के लिए कहा था।
सुभाष घई के ऐसा कहने पर हेमा मालिनी ने बिकिनी पहनने से इनकार किर दिया था। हालांकि, जब सुभाष घई ने काफी जोर दिया तो हेमा ने स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहन ली। लेकिन ये बात जैसे ही धर्मेंद्र को पता चली तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
इसके बाद, धर्मेंद्र ने आव देखा न ताव और शूटिंग के दौरान ही सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया। कहा जाता है कि उन्होंने गुस्से में कई थप्पड़ मारे थे। बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत ने उनका गुस्सा शांत करवाया था। धर्मेंद ने इस घटना के बाद सुभाष घई को चेतावनी भी दे डाली थी।
इस घटना के बाद सुभाष घई काफी घबरा गए थे। उनकी घबराहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फिल्म से वो सीन ही डिलीट करवा दिया था। फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा जीनत अमान और शशि कपूर ने भी अहम रोल निभाया था।
इस फिल्म में हेमा मालिनी ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम फूलवती था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा धर्मेन्द्र की पत्नी बन चुकी थीं। धर्मेन्द्र ने 1980 में ही हेमा मालिनी से शादी की थी और उनकी शादी को सालभर भी नहीं हुआ था। बता दें कि धर्मेन्द्र उम्र में हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं। धर्मेन्द्र जहां 85 साल के हो चुके हैं वहीं हेमा अभी 72 साल की हैं।
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी।
लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे। धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। दोनों की नजदीकियां फिल्म 'शोले' (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी।
जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। उनकी फिल्मों के लाखों-करोड़ों दीवाने थे। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों में साथ में काम किया।
धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे।
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की शादी बेहद सादे अंदाज में हुई। दूल्हे धर्मेन्द्र न तो बारात लेकर आए और न घोड़े पर सवार हुए, लेकिन दुल्हन के बंगले पर कर्नाटक संगीत गूंज रहा था। पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। विवाह होने के बाद जो मेहमान आए थे उन्हें परंपरा के अनुसार केले के पत्ते पर भोजन कराया गया। उपमा, चावल, रसम और सांभर परोसे गए थे।